रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्दी ही आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा आयोजित कराने के लिए किसी परीक्षा आयोजक इकाई को जिम्‍मेदारी सौंपने वाला है। CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड इसके बाद ही जारी किए जाएंगे। NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ होने के बाद इसकी सूचना आवेदकों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय-समय पर चेक करते रहें।

एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्‍य रूप से चिपका लें।

 

Live Blog

07:35 (IST)02 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: चेक करें अपना ईमेल इनबॉक्‍स का स्‍पैम फोल्‍डर

परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दे दी जाएगी। कई बार ऐसा होता है कि ईमेल सेटिंग्स के चलते कोई मेल स्‍पैम फोल्‍डर में चली जाती है और ईमेल इनबॉक्‍स में नहीं दिखाई देती। ऐसे में उम्‍मीदवारों को अपना स्पैम फोल्‍डर चेक करना होगा और देखना होगा कि कहीं जरूरी जानकारी उनसे छूट तो नहीं गई।

07:16 (IST)02 Nov 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: इन पदों पर चाहिए नौकरी तो देना होगा स्किल टेस्‍ट

जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

06:57 (IST)02 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: भ्रामक जानकारी पर न करें भरोसा

बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा। किसी भी अनाधिकृत स्रोत अथवा वेबसाइट से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

06:34 (IST)02 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: हेल्‍पलाइन नंबर से ले सकते हैं सहायता

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है91 - 98400 01274 91 - 98400 01275 91 - 98400 01276

21:56 (IST)01 Nov 2019
रेलवे के अन्‍य विभागों में भी जारी हैं भर्तियां

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway, NFR) ने एक्ट अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 2590 रिक्तियां हैं, जिनपर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले एनएफआप की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करा सकते हैं।

21:22 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: 1 करोड़ से ज्‍यादा है आवेदकों की संख्‍या

अधिकारी ने indianexpress.com को बताया कि, प्रत्येक नौकरी अधिसूचना में आवेदनों में भारी वृद्धि देखी जाती है, इसलिए उनकी ओर से परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार एजेंसी को अंतिम रूप देने से पहले आवश्यक सावधानी बरती जा रही है।

20:42 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: जल्‍द गठित की जाएगी परीक्षा संचालन एजेंसी

रेलवे बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) (Examination Conducting Agency, ECA) कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के जरिए सभी पात्रताओं को ध्यान में रखते हुए एक एजेंसी को सिलेक्ट किया जाएगा।

20:08 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है। आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

19:42 (IST)01 Nov 2019
रेलवे ने जारी किए जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 1 नवंबर को जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। RRB JE परीक्षा के लिए 24,92,554 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उम्मीदवार आरआरबी की रीजनल वेबसाइटों पर अपलोड किए गए पीडीएफ में अपने रोल नंबर देख सकते हैं। अगस्त में आयोजित सीबीटी के दूसरे दौर के लिए 2.02 लाख से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। आरआरबी जेई सीबीटी 2 को पास करने वालों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

19:07 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

18:26 (IST)01 Nov 2019
ये हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।
- अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

17:38 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: आवेदन करने के लिए ये हैं निर्धारित शर्तें

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

17:02 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: NTPC के अं‍तर्गत आते हैं रेलवे के ये पद

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

16:27 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: चेक करें अपने ईमेल का स्‍पैम फोल्‍डर

परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दे दी जाएगी। कई बार ऐसा होता है कि ईमेल सेटिंग्स के चलते कोई मेल स्‍पैम फोल्‍डर में चली जाती है और ईमेल इनबॉक्‍स में नहीं दिखाई देती। ऐसे में उम्‍मीदवारों को अपना स्पैम फोल्‍डर चेक करना होगा और देखना होगा कि कहीं जरूरी जानकारी उनसे छूट तो नहीं गई।

15:46 (IST)01 Nov 2019
क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा स्किल टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

15:18 (IST)01 Nov 2019
ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है। आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

14:48 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: इन पदों पर भर्ती के लिए देना होगा स्किल टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

14:21 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स में इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

14:01 (IST)01 Nov 2019
डाक के माध्‍यम से नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

13:40 (IST)01 Nov 2019
परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

13:13 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT 1 परीक्षा के बाद क्‍या होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप

स्टेज 1 परीक्षा देने के बाद उम्‍मीदवारों को परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार करना होगा और ये देखना होगा कि वे दूसरी स्‍टेज की परीक्षा के लिए शार्टलिस्‍ट हुए हैं या नहीं। शार्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों का नाम लिस्‍ट में होगा उन्‍हें CBT 2 के लिए उपस्थित होना होगा।

12:50 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देख लें ये जरूरी जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

12:16 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देख लें कैसा होगा ऑनलाइन टेस्‍ट

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

11:55 (IST)01 Nov 2019
NTPC पदों पर भर्ती के लिए इतनी है निर्धारित आयुसीमा और शैक्षणिक योग्‍यता

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

11:30 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: गलती होने पर रद्द कर दिया जाएगा आपका आवेदन

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पिछले माह ही जारी कर चुका है।

11:09 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऑनलाइन एग्‍जाम में ऐसे पूछे जाएंगे सवाल

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

10:41 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: हर चरण की परीक्षा के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया में कई सारे चरण हैं जिनके लिए अलग अलग एडमिट कार्ड उम्‍मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे। रजिस्‍ट्रेशन नंबर पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक ही रहेगा जबकि रोल नंबर बदल सकता है। एक परीक्षा के एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में शामिल नहीं हो सकेंगे। एक परीक्षा क्‍वालिफाई करने पर ही अगली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

10:22 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: हेल्‍पलाइन नंबर से ले सकते हैं सहायता

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है91 - 98400 01274 91 - 98400 01275 91 - 98400 01276

10:01 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है। आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

09:42 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: हर चरण की परीक्षा के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे। रजिस्‍ट्रेशन नंबर पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान एक ही रहेगा जबकि रोल नंबर में बदलाव हो सकता है।

09:20 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

09:00 (IST)01 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे के अन्‍य पदों पर भी जारी हैं भर्तियां

NTPC के अतिरिक्‍त रेलवे के अन्‍य विभाग के पदों पर भर्तियां जारी हैं। आरआरबी ग्रुप सी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया लगभग समाप्त हो गई है, जबकि आरआरबी ग्रुप डी, जूनियर इंजीनियर (जेई), पैरामेडिकल के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।

08:38 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देख लें ये जरूरी जानकारी

बोर्ड द्वारा नई भर्ती एजेंसी को अंतिम रूप देने के बाद ही आरआरबी एनटीपीसी के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। 35,208 रिक्तियों को भरने के लिए एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त किए गए थे।

08:15 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इसलिए नई परीक्षा एजेंसी को सौंपा जा रहा है जिम्‍मा

परीक्षा आयोजित करने की जिम्‍मेदारी नई कंपनी को सौंपने का यह कदम जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर-आधारित परीक्षा चरण 2 के प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने के चलते लिया गया है। अब तक इस मामले में दो लोगों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। बोर्ड ने ऐसी ही किसी विसंगति से बचने के लिए यह कदम लेना तय किया है।

07:59 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: लग सकता है थोड़ा और समय

बोर्ड अब NTPC भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए एक नई एजेंसी को टेंडर दे रहा है। ऐसे में परीक्षा की तिथि की घोषणा और एडमिट कार्ड जारी होने में अभी और समय लग सकता है। लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवारों के आवेदन पहले ही आ चुके हैं।

07:41 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: बोर्ड अधिकारी ने दी है ये जरूरी जानकारी

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बोर्ड ने एक समिति बनाई है जो पब्लिक और प्राइवेट स्‍टेकहोल्‍डर्स से आवेदन आमंत्रित करेगी ताकि वह अपनी परीक्षा संचालन एजेंसी (ECA) के रूप में काम कर सके। परीक्षा का संचालन का काम ECA द्वारा ही किया जाएगा।

07:15 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जल्‍द खत्‍म होने वाला है एडमिट कार्ड का इंतजार

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, एनटीपीसी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। इसके बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर देगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

07:00 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: आधिकारिक सूचना के लिए हो जाएं तैयार

बोर्ड ने परीक्षा के संबंध में तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली हैं। ऐसे में उम्‍मीदवार अब किसी भी समय आधिकारिक सूचना पा सकते हैं। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें तथा अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को समय समय पर चेक करते रहें।

06:43 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर ही मिलेगी रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी

उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। एडमिट कार्ड पर ही रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी भी उम्‍मीदवार पा सकेंगे। परीक्षा के दिन उम्‍मीदवारों को समय पर एग्‍जाम सेंटर पहुंचना होगा। देरी से पहुंचने पर उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल में प्रवेश पाने के पात्र नहीं होंगे।

06:21 (IST)01 Nov 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अनर्गल जानकारी पर न करें भरोसा

बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।