रेलवे भर्ती बोर्ड CBT 1 भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए जल्द कोई निर्णय लेने वाला है। ऐसे में उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्यान दें तथा किसी भी अन्य स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा। सूचना अगले सप्ताह तक जारी की जा सकती है।
बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जल्द ही पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ताजा अपडेट्स देखते रहने के लिए हमारे साथ बने रहिए।

