रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अब जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी के तहत रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होते ही 1.2 करोड़ कैंडिडे्टस के लिए राहत की खबर आएगी। rrbcdg.gov.in पर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी करेगा। अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया था तो एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी, चाहें आप कहीं भी हों।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Update: Check Here

कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड जारी होते ही उसका प्रिंट आउट ले लें। किसी भी दूसरे माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट को अपना फोटो लगाना जरूरी है। अगर बिना फोटो लगाए एडमिट कार्ड लेकर सेंटर पर पहुंचे तो एडमिट कार्ड वैध नहीं माना जाएगा। RRB NTPC सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा से भी गुजरना पड़ेगा। जहां उम्मीदवार की अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 wpm की होनी चाहिए और हिंदी में टाइपिंग स्पीड 25 wpm की होनी जरूरी है।

RRB NTPC Admit Card 2020: Check Latest Updates 

Live Blog

Highlights

    16:26 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: जल्‍द खत्‍म होने वाला है एडमिट कार्ड का इंतजार

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, एनटीपीसी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। इसके बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर देगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

    15:51 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये है जनरल अवेयनेस सब्‍जेक्‍ट का सिलेबस

    CBT 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित तथ्य और आंकड़े व इतिहास, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान, भारतीय राजनीति, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, मृत्यु, पुरस्कार, खेल, सरकार की नीतियां, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, संस्थाएं, पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण तिथियां, महत्वपूर्ण दिन आदि।

    15:26 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर ही मिलेगी रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी

    उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। एडमिट कार्ड पर ही रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी भी उम्‍मीदवार पा सकेंगे। परीक्षा के दिन उम्‍मीदवारों को समय पर एग्‍जाम सेंटर पहुंचना होगा। देरी से पहुंचने पर उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल में प्रवेश पाने के पात्र नहीं होंगे।

    15:00 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

    चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

    14:34 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: डाक से नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड

    उम्‍मीदवारों को जानकारी दे दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

    14:00 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT 2 के लिए केवल ये उम्‍मीदवार होंगे पात्र

    CBT 2 के लिए उन्‍हीं उम्‍मीदवारों को बुलाया जाएगा, जो CBT 1 में क्‍वालिफाई कर सकेंगे। CBT 1 में उम्‍मीदवारों द्वारा प्राप्‍त अंको के आधार पर एक मेरिट लिस्‍ट बनाई जाएगी जिसके आधार पर CBT 2 के लिए उम्‍मीदवार क्‍वालिफाइड माने जाएंगे।

    13:40 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT के बाद क्या? यहां जानिए भर्ती प्रक्रिया

    आरआरबी एनटीपीसी पहले स्टेज की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    13:22 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मेरिट में नहीं जुड़ेंगे टाइप टेस्‍ट के नंबर

    सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

    13:04 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इन पदों के लिए होगा टाइपिंग टेस्ट

    टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा। सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है।

    12:29 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सिलेबस एक, लेकिन परीक्षा का पैटर्न अलग

    रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

    12:05 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही होगा मान्‍य

    बता दें कि उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना है। एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए मान्‍य होगा। याद रहे कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा।

    11:39 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: देर से आने पर नहीं मिलेगी एंट्री

    उम्‍मीदवार इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा के दिन सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी। बेहतर होगा कि उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाएं। रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर लिखा रहेगा।

    11:21 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एग्‍जाम सेंटर का कर लें ड्राई रन

    परीक्षा के दिन समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले सेंटर तक जाकर देख लें। इससे परीक्षा के दिन समय से एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दिन देरी से सेंटर पर पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

    11:00 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये है जारी पदों की डिटेल्स

    जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4319 पद, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट- 760 पद, जूनियर टाइपकीपर - 17 पद, ट्रेन क्लर्क - 592 पद, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 4940 पद, कुल - 10628 पद

    10:41 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: 35 हजार भर्तियों के लिए 1.4 करोड़ से ज्‍यादा आवेदन

    रेलवे के पदाधिकारियों की मानें तो 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अगस्त या सितम्बर से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

    10:21 (IST)08 Mar 2020
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के ये है स्‍टेप्‍स

    - RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

    10:02 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर चेक करने होंगे ये जरूरी निर्देश

    उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशानिर्देश अच्‍छी त‍रह पढ़ लें। परीक्षा से पहले तथा परीक्षा के दौरान क्‍या करना है अथवा क्‍या नहीं करना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर मौजूद रहेगी। एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

    09:43 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग देनी होंगी परीक्षा

    CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद नौकरी मिलेगी। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

    09:20 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: गलत जवाब देने पर कटेंगे नंबर

    कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदवन किया है सिर्फ वे लोग ही सीबीटी में शामिल हो सकेंगे। इसमें क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे।

    09:00 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: डाक से नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड

    बता दें कि उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना है। एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए मान्‍य होगा। याद रहे कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा।

    08:41 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सेलेक्‍शन प्रोसेस की जानकारी है जरूरी

    CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

    08:23 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सीबीटी के बाद क्या होगा?

    इसके बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

    07:58 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

    जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

    07:39 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: यहां जन्मतिथि की पड़ेगी जरूरत

    उम्मीदवारों को बता दें की आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ के द्वारा ही उम्मीदवार लॉग इन कर सकेंगे और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    07:19 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: परीक्षा से इतने दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

    हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में सितंबर के आखिरी सप्‍ताह में कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

    06:58 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: टाइपिंग टेस्‍ट पास करने पर ही मिलेगी नौकरी

    सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

    06:40 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: कैसे समय पर पहुंचें एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

    06:28 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: परीक्षा से इतने दिन पहले आएंगे प्रवेश पत्र

    हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में सितंबर के आखिरी सप्‍ताह में कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

    06:04 (IST)08 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: चेक करते रहें अपना मोबाइल इनबॉक्‍स

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    22:15 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सबसे पहले आप तक ऐसे पहुंचेगी एडमिट कार्ड की जानकारी

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी आवेदकों को ई-कॉल लेटर की जानकारी उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी। डीटेल्‍स अपलोड करने के लिए एक SMS और ईमेल भेजा जाएगा। इसलिए उम्‍मीदवार अपना मोबाइल नबंर और ईमेल आईडी चालू रखें।

    22:01 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मैथ्स का पूरा सिलेबस यहां चेक करें

    पहले चरण के सीबीटी में गणित का पेपर 30 अंकों का होगा। जिसमें नंबर सिस्टम, डेसीमिल्स, फ्रैक्शन, एलसीएम एंड एचसीएफ, रेशियो एंड प्रोपोर्श्न, परसेंटेज, मेनज्यूरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड टिसटेंस, सिम्पल एंड कम्पाउंड इंट्रेस्ट, प्रॉफिट एंड लॉस, एलिमेंट्री एलजेब्रा, जिमेट्री एंड ट्रिगोनमेट्री और एलिमेंट्री स्टेटिक्स आदि के सवाल पूछे जाएंगे।

    21:37 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड

    टाइप टेस्‍ट में क्‍वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड से टाइप करने में सक्षम होना चाहिए।

    21:09 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT के बाद अगला स्टेप

    CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए CBT 2 का आयोजन किया जाएगा। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

    20:31 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: यहां करें ऑनलाइन आवेदन

    ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2020 शाम पांच बजे तक है। इसके बाद आने वाले किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर किया जा सकता है।

    20:03 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रेलवे में नौकरी पाने के लिए यहां करें आवेदन

    रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक एवं अप्रेंटिस पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार आज से पूर्व रेलवे द्वारा निकाली अप्रेंटिस की वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर और पश्चिम बंगाल सहित पूर्व रेलवे के विभिन्न डिवीजन में अप्रेंटिस की कुल 2792 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

    19:30 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को दिया है ये जरूरी सुझाव

    रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

    18:59 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इतनी देनी है आवेदन फीस

    आवेदन फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 100 रुपए की फीस देनी है। इसके अलावा SC / ST / PWBD और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।

    18:32 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

    आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 फरवरी 2020 सुबह 10:00 बजे

    आवेदन की अंतिम तिथि - 13 मार्च 2020 सुबह 06:30 बजे

    चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की संभावित तिथि - 30 मार्च 2020

    17:59 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती

    पूर्व रेलवे अपरेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2020 से शुरू होंगे। पूर्व रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 13 मार्च 2020 है। चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट प्रकाशित करने की संभावित तिथि 30 मार्च 2020 है।

    17:36 (IST)07 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: भूलकर भी न करें ये गलती, वरना...

    एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें।