RRB ALP Technician CBT 2 Result Date 2019, RRB NTPC 2019, RRB RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रेलवे में नई भर्तियां कर रहा है। इसके लिए कैंडिडेट्स से आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स को इसके लिए आवेदन करना है वह रेलवे की आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप डी के तहत रेलवे ने एक लाख से ज्यादा नौकरी निकाली हैं। इस बार सबसे खास बात यह है कि 10वीं पास भी रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे में इसके अलावा भी कई पदों पर नौकरियां निकली हुई हैं। RRB NTPC भर्ती के अंतर्गत ग्रेजुएट्स और 12वीं पास उम्‍मीदवार गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, क्लर्क, टाइपिस्ट, टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटाइस, सीनियर टाइम कीपर सहित अन्य पदों पर 35,277 पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Live Blog

RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: 

16:36 (IST)24 Mar 2019
दो चरणों में होगा पीईटी

RRB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआसी ने नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 14.2 - शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में एक और प्वॉइंट जोड़ा है। पीईटी दो चरणों में होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों को एक तय वजन को लेकर तय दूरी तक जाना होगा। वहीं वजन उठाने वाले टेस्ट के बाद दूसरे चरण में दौड़ होगी।

16:32 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: RRB ने किए हैं ये बदलाव

रेलवे ने RRC Group D, RRB NTPC और पैरामेडिकल की भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। रेलवे ने इन तीनों कैटेगरी के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए हैं और इसके संबंध में RRB वेबसाइट्स पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

16:16 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: सन 2000 से रेलवे अपना रहा नॉर्मलाइजेशन की पद्धति

आरआरबी सन 2000 यानी 19 सालों से विभिन्न परीक्षाओं में इस Marks Normalization की पद्धति अपनाता आ रहा है। ऐसा कई बार हो चुका है कि कई उम्मीदवारों के अंक कुल अंकों से भी ऊपर चले गए। उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए रॉ मार्क्स उसके नार्मलाइज्ड मार्क्स तय करने में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।

15:51 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: भर्ती प्रक्रिया शुरू

विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड्स ने RRB NTPC 2019 भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। साथ ही, रेलवे (RRB) NTPC 2019 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 1 मार्च 2019 से शुरू कर दी है।

15:28 (IST)24 Mar 2019
2018 में निकली RRB Group D की 63000 भर्तियों में भी थी यही पद्धति

RRB Group D की 63000 भर्तियों में मार्क्स नार्मलाइजेशन की पद्धति ही अपनाई गई। इस पद्धति से मार्किंग करने के बाद कई उम्मीदवारों के मार्क्स कुल मार्क्स 100 से भी ज्यादा पहुंच गए थे। आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट में कुछ उम्मीदवारों के कुल अंक (100) से अधिक मार्क्स आने पर काफी हंगामा मचा था।

15:07 (IST)24 Mar 2019
क्या होता है ‘नॉर्मलाइजेशन' पद्धति में

हर शिफ्ट में अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र होता है, कोई आसान तो कोई मुश्किल। कुछ उम्मीदवारों का पेपर काफी मुश्किल होता है, जबकि कुछ का बेहद आसान। ऐसी स्थिति को मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की तरीका अपनाकर बैलेंस किया जाता है। नतीजतन यह होता है कि कठिन पेपर वालों के नंबर बढ़ते हैं और बेहद आसान पेपर वालों के नंबर कम होते हैं। इस तरह से स्थिति को बैलेंस किया जाता है।

14:46 (IST)24 Mar 2019
RRB मिनिस्‍टीरियल तथा आइसोलेटेड पदों पर भर्ती की महत्‍वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तिथि - 08 मार्च 2019ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि - 07 अप्रैल 2019ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 11 अप्रैल 2019ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 13 अप्रैल 2019ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 अप्रैल 2019सीबीटी परीक्षा - जून/जुलाई 2019

14:24 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: RRC Group D आवेदन के लिए कौन होंगे पात्र

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित है, साथ ही उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अथवा ITI सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है। आवेदन शुल्‍क में आरक्षित वर्ग तथा महिलाओं को रियायत हैं तथा अधिकतम आयु में भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दिये जाने का प्रावधान है।

14:04 (IST)24 Mar 2019
महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग हैं पीईटी के मानक

पीईटी के दौरान उम्‍मीदवार दूसरे चरण में दौड़ के लिए क्‍वालिफाई होंगे। पुरूष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए दौड़ की दूरी, समय, वजन आदि के मानक अलग अलग हैं।

13:24 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: 1.8 लाख कैंडिडेट हुए सिलेक्ट

करीब 1.18 करोड़ उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए सीबीटी टेस्ट दिया था। जिनमें से 1.8 लाख उम्मीदवार पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।

13:04 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज RRB ALP & Technician CBT 2 Result 2018-19 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और ले सकते हैं।

12:34 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू

आरआरबी ग्रुप डी 2018 की कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है और फीस वापसी प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरआरबी ग्रुप डी 2018 सीबीटी में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा फीस वापस की जाएगी।

12:14 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC LIVE Updates: इस वजह से नहीं हो पाई थी प्रक्रिया पूरी

रेलवे ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती की सीबीटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की फीस वापस करने के लिए इससे पहले भी बैंक अकाउंड डिटेल्स दर्ज करने के लिए लिंक चालू किया था। लेकिन गलत बैंक नंबर, बैंक अकाउंट गलत, आईएफएससी कोड गलत, अकाउंट नंबर की स्थान पर ग्राहक आईडी भरने की वजह से वह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

11:51 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: अकाउंट डिटेल्स डालते वक्त रखें विशेष ध्यान

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक अकाउंट डिटेल्स दर्ज करते समय सुनिश्चित कर लें कि आपका अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड सही है, क्योंकि बैंक डिटेल्स एकबार सबमिट करने के बाद उसमें संशोधन नहीं किया जा सकता है।

11:31 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: आरआरबी ने शुरू की रिफंड की प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board) द्वारा 22 मार्च 2019 को ग्रुप डी 2018 फीस वापस (rrb group d 2018 fee refund) के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank account details) दर्ज और संशोधन लिंक चालू कर दिया है।

11:09 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D: दो भागों में होगा पीईटी

रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी भर्ती के लिए शारिरिक परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है। पहले पड़ाव में उम्‍मीदवारों को एक वज़न को उठाकर बिना जमीन पर एक भी बार रखे एक छोटी दूरी कम समय में तय करनी होगी।

10:46 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: 1665 पदों के लिए जून-जुलाई में हो सकता है एग्जाम

अलग- अलग जोनल रेलवे और रेलवे यूनिट प्रोडक्शन ने मंत्रिस्तरीय और पृथक कैटेगरी के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 1665 पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए जून से जुलाई 2019 के बीच कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम हो सकते हैं।

10:24 (IST)24 Mar 2019
RRB पैरामेडिकल के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित आयुसीमा

डायटीशियन - 18से 33 वर्ष स्‍टाफ नर्स - 20 से 40 वर्षडेंटल हाइजीनिस्‍ट - 18 से 33 वर्षडॉयलिसिस टेक्नीशियन - 20 से 33 वर्ष एक्‍सटेंशन एजुकेटर - 22 से 35 वर्ष हेल्‍थ एंड मलेरिया इंस्‍पेक्‍टर - 18 से 33 वर्षलैब सुप्रिटेंडेंट - 18 से 33 वर्षपर्फ्यूशनिस्‍ट - 21 से 40 वर्षफिजियोथेरेपिस्‍ट - 18 से 33 वर्ष फार्मासिस्‍ट - 20 से 35 वर्ष रेडियोग्राफर - 19 से 33 वर्षस्‍पीच थेरेपिस्‍ट - 18 से 33 वर्ष ऑप्‍टोमेट्रिस्‍ट - 18 से 33 वर्ष ईसीजी टेक्‍नीशियन - 18 से 33 वर्षलेडी हेल्‍थ विजिटर - 18 से 30 वर्ष लैब असिस्‍टेंट - 18 से 33 वर्ष

10:05 (IST)24 Mar 2019
रीफंडेबल होगा आवेदन शुल्क लेकिन यह है शर्त

RRB NTPC, para medical staff, Ministerial and Isolated और RRC level 1 पदों के लिए आपको आवेदन शुल्क भरना होगा। यह आवेदन शुल्क रीफंडेबल होगा। लेकिन सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क रीफंड होगा जो परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा में नहीं बैठने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क रीफंड नहीं किया जाएगा।

09:31 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग हैं पीईटी के मानक

पीईटी के दौरान उम्‍मीदवार दूसरे चरण में दौड़ के लिए क्‍वालिफाई होंगे। पुरूष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए दौड़ की दूरी, समय, वजन आदि के मानक अलग अलग हैं।

09:04 (IST)24 Mar 2019
RRB NTPC परीक्षा में किसे देना होगा स्क्लि टेस्‍ट

NTPC परीक्षा के CBT 1 तथा 2 को क्वालीफाई कर लेने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट से गुज़ारना होगा। यह टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर का होगा। उम्मीदवारों को मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स स्कोर करने होंगे।

08:40 (IST)24 Mar 2019
RRB Ministerial टीचिंग पदों पर करें आवेदन

RRB MI Recruitment 2019 के अंतर्गत जारी भर्ती परीक्षा में टीचिंग तथा नॉन टीचिंग के पद शामिल हैं। टीचिंग के अंतर्गत टीजीटी, पीजीटी तथा असिस्‍टेंट मिस्‍ट्रेस के पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु 18 से 45 वर्ष के भीतर होना आनिवार्य है। नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा पदों के अनुसार अलग अलग है।

08:14 (IST)24 Mar 2019
RRB Group D: PET में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को सत्‍यापित कराने होंगे यह दस्‍तावेज

कक्षा 10 का प्रमाण पत्र (जन्म तिथि सत्‍यापन के लिए), कक्षा 12 का प्रमाण पत्र (उम्मीदवारों के नाम और पिता/माता के नाम सत्‍यापन के लिए), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए आय प्रमाण पत्र, नियुक्ति की तारीख के साथ एनओसी (सेवारत कर्मचारियों से), जाति प्रमाण पत्र, न्यायालय से तलाक/ न्यायिक पृथक्करण का सर्टिफिकेट, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों द्वारा स्व-प्रमाणन, जम्मू और कश्मीर का अधिवास प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)

07:48 (IST)24 Mar 2019
बैंक डिटेल्‍स भरने में बरतें सावधानी

बैंक अकाउंट डिटेल्स सबमिट करने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2019 है। कई उम्मीदवार गलत बैंक डिटेल्स जैसे बैंक खाता की गलत खाता संख्या या आईएफएससी कोड, खाता संख्या के स्थान पर ग्राहक आईडी भरने आदि के कारण सफलतापूर्वक रिफंड नहीं कर सकते हैं। बहुत से आवेदकों ने या तो अपना खाता नंबर नहीं दिया है। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सही बैंक खाता संख्या और IFSC कोड भरें। क्योंकि इसके बाद बैंक डिटेल्स में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

07:20 (IST)24 Mar 2019
RRB ALP 2nd CBT का स्‍कोरकार्ड आज

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)आज असिस्‍टेंट लोको पायलट पद के लिए हुए दूसरे सीबीटी के स्‍कोरकार्ड जारी करेगा। जनवरी-फरवरी में परीक्षा देने वाले अभ्‍यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट्स के जरिए अपना स्‍कोर देख पाएंगे। आत ही अंतिम आंसर की भी जारी की जाएगी।

19:54 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D Fee Refund Process: बेहद आसान है ये प्रक्रिया, जानें सरल स्टेप्स में

आरआरबी ग्रुप डी की फीस का रीफंड कई उम्मीदवार नहीं पा सके थे। उसकी ये प्रमुख वजहें थीं-

1- उम्मीदवारों द्वारा गलत बैंक डीटेल्स मुहैया कराना। मसलन खाता संख्या और बैंक की शाखा का गलत आईएफएससी कोड भरना और अकाउंट नंबर की जगह पर कस्टमर आईडी डालना।

2- भारी संख्या में उम्मीदवारों द्वारा एक ही अकाउंट नंबर भरना।

3- खाता संख्या वाला कॉलम खाली छोड़ देना।

19:13 (IST)23 Mar 2019
अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए जा चुके हैं उम्मीदवार!

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आरआरबी 75,500 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर चुका है, जो कि चयन प्रक्रिया के अगले चरण का सामना करेंगे। बोर्ड द्वारा जारी किए जा चुके विज्ञापन में बताया गया था कि इन पदों पर जिन लोगों की भर्तियां होंगी, उन्हें शुरुआती वेतन के रूप में 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह रकम सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत दी जाएगी।

18:18 (IST)23 Mar 2019
दो करोड़ लोगों ने भरा था फॉर्म

रेलवे की नौकरियों के लिए लगभग दो करोड़ आवेदन आए थे, जिनमें से 82 लाख लोग इंजीनियरिंग ग्रैजुएट और विभिन्न स्ट्रीम्स में पीजी थे। 'टीओआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, 4.91 लाख ग्रैजुएट इंजीनियर, 41 हजार पीजी इंजीनियर और 86 हजार मैनेजमेंट के यूजी और पीजी उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

17:33 (IST)23 Mar 2019
62,907 निकाले गए थे पद

पिछले साल आरआरबी ने 62,907 लेवल एक के पद निकाले थे। उन पदों में गैंगमैन, केबिनमैन, हेल्पर, कीमैन, ट्रैकमैन और वेल्डर समेत कई अन्य पद शामिल थे। इच्छुक अभ्यर्थियों के पास मांगी गई न्यूनतम योग्यता के साथ नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेश्नल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र/आईटीआई का सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेंटिसशिप का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

17:09 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D भर्ती: 82 लाख इंजीनियर्स और पोस्ट गैजुएट्स ने ग्रुप डी व लेवल-1 की नौकरियों के लिए भरे फॉर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तकरीबन 82 लाख इंजीनियरों और स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों ने रेलवे में ग्रुप डी या फिर लेवल 1 के लिए निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन किया। बता दें कि रेलवे पहले ही परीक्षा परिणाम जारी कर चुका है और फिलहाल वह अगले चरण के लिए उम्मीदवारों की छंटनी में जुटा है।

16:29 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: RRB पैरामेडिकल के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित आयुसीमा

डायटीशियन - 18से 33 वर्ष स्‍टाफ नर्स - 20 से 40 वर्षडेंटल हाइजीनिस्‍ट - 18 से 33 वर्षडॉयलिसिस टेक्नीशियन - 20 से 33 वर्ष एक्‍सटेंशन एजुकेटर - 22 से 35 वर्ष हेल्‍थ एंड मलेरिया इंस्‍पेक्‍टर - 18 से 33 वर्षलैब सुप्रिटेंडेंट - 18 से 33 वर्षपर्फ्यूशनिस्‍ट - 21 से 40 वर्षफिजियोथेरेपिस्‍ट - 18 से 33 वर्ष फार्मासिस्‍ट - 20 से 35 वर्ष रेडियोग्राफर - 19 से 33 वर्षस्‍पीच थेरेपिस्‍ट - 18 से 33 वर्ष ऑप्‍टोमेट्रिस्‍ट - 18 से 33 वर्ष ईसीजी टेक्‍नीशियन - 18 से 33 वर्षलेडी हेल्‍थ विजिटर - 18 से 30 वर्ष लैब असिस्‍टेंट - 18 से 33 वर्ष

16:08 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: RRB एनटीपीसी एग्जाम 2019

आरआरबी ने एनटीपीसी में नॉन टेक्निकल ग्रुप में वैकेंसी निकाली है। 35277 पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम जून से सितंबर 2019 के बीच हो सकते हैं।

15:46 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि है नजदीक

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 12 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 103769 पदों पर भर्ती करने वाला है। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी जल्द रेलवे की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

15:21 (IST)23 Mar 2019
RRB NTPC CBT 1 तथा CBT 2 का परीक्षा पैटर्न

RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को CBT 1 तथा CBT 2 परीक्षाओं से गुज़ारना होगा। CBT 1 में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिन्‍हें हल करने के लिए 1 घण्‍टा 30 मिनट मिलेंगे जबकि CBT 2 में 120 प्रश्नों को हल करने के लिए भी उतना ही समय मिलेगा। CBT 2 में भी विषय समान ही रहेंगे केवल प्रश्‍नों की संख्‍या बढ़ा दी जाएगी।

15:01 (IST)23 Mar 2019
RRB Ministerial टीचिंग पदों पर करें आवेदन

RRB MI Recruitment 2019 के अंतर्गत जारी भर्ती परीक्षा में टीचिंग तथा नॉन टीचिंग के पद शामिल हैं। टीचिंग के अंतर्गत टीजीटी, पीजीटी तथा असिस्‍टेंट मिस्‍ट्रेस के पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु 18 से 45 वर्ष के भीतर होना आनिवार्य है। नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा पदों के अनुसार अलग अलग है।

14:35 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज RRB ALP & Technician CBT 2 Result 2018-19 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और ले सकते हैं।

13:42 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: 103769 पदों पर करें आवेदन

वैकेंसी- आरआरबी/ आरआरसी ग्रुप डी ( 103769 पद)एप्लिकेशन की तारीख- 12 मार्च 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक।परीक्षा की संभावित तारीख- सितंबर से अक्टूबर 2019 के बीच हो सकती है।एग्जाम कैलेंडर में सभी आरआरबी 2019 एग्जाम्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और सूचनाएं दी।

13:19 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: भर्ती प्रक्रिया शुरू

विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड्स ने RRB NTPC 2019 भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। साथ ही, रेलवे (RRB) NTPC 2019 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 1 मार्च 2019 से शुरू कर दी है।

12:53 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: MI के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख

RRB मंत्रिस्तरीय और पृथक कैटेगरी (MI) 2019 (1665 पद)एप्लिकेशन की तारीख- 8 मार्च 2019 से शुरू होकर 7 अप्रैल 2019 तकपरीक्षा की संभावित तारीख- जून से जुलाई 2019 के बीच हो सकती है

12:31 (IST)23 Mar 2019
RRB Group D, RRB NTPC, RRB ALP CBT 2 Result 2019 LIVE Updates: अगले महीने रिजल्ट आने की संभावना

ग्रुप सी असिस्टेंट लोकोमोटिव पायलट (ALP) और टेक्निशियन 2018 के लिए सेकेण्ड स्टेज परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 से आयोजित की गई थी। परीक्षा के माध्यम से 64,371 रिक्त पदों भर्ती की जानी है। इस परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है।