RRB ALP Technician CBT 2 Result Date 2019, RRB NTPC 2019, RRB RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे ने बंपर नौकरी निकाली हुई हैं। अभी पुरानी भर्ती प्रक्रिया 63000 से अधिक नौकरियों की पूरी भी नहीं हुई थी कि एक लाख 30 हजार नई नौकरियां निकाल दीं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन नई नौकरियों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को अपने क्षेत्र की रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए फीस भी कैंडिटे्स को ऑनलाइन ही जाम करनी होगी। सबसे ज्यादा भर्ती ग्रुप डी के तहत की जाने वाली है। ग्रुप डी के लिए एक लाख से अधिक भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए आवेदन चल रहे हैं।
Sarkari Naukri-Result 2019: Check Here
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को CBT 1 तथा CBT 2 परीक्षाओं से गुज़ारना होगा। CBT 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए 1 घण्टा 30 मिनट मिलेंगे जबकि CBT 2 में 120 प्रश्नों को हल करने के लिए भी उतना ही समय मिलेगा। CBT 2 में भी विषय समान ही रहेंगे केवल प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
फीस सीधे उम्मीदवार के बैंक अकाउंट में रिफंड की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप डी परीक्षा के लिए सीबीटी टेस्ट 17 सितंबर से 17 दिसंबर के बीच आयोजित किया। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 मार्च शाम 6 बजे से उम्मीदवारों को अपनी बैंक डिटेल्स ठीक करने का मौका दिया था।
सीबीटी 2 में शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। शार्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट 6 अप्रैल से पहले जारी की जा सकती है। वहीं कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट 16 अप्रैल को आयोजित किया जा सकता है।
आरआरबी के एक अधिकारी के मुताबिक, आरआरबी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया में हैं। इस बीच, अंतिम उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं को प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है। आधिकारिक परीक्षा के अनुसार भर्ती परीक्षा के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का परिणाम 6 अप्रैल, 2019 को जारी किया जाएगा और परीक्षा 16 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी।
CBT 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए 1 घण्टा 30 मिनट मिलेंगे जबकि CBT 2 में 120 प्रश्नों को हल करने के लिए भी उतना ही समय मिलेगा। CBT 2 में भी विषय समान ही रहेंगे केवल प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने यह बताया है कि कई उम्मीदवारों ने अपनी बैंक डीटेल जैसे अकाउंट नंबर, आईएसएससी नंबर तथा अन्य जानकारियां गलत भरी हैं। ऐसा भी पाया गया है कि कई अभ्यर्थियों ने एक ही अकाउंट नंबर भर दिया। ऐसे उम्मीदवारों की शुल्क वापसी संभव नहीं हो पाएगी।
आरआरबी ने शुल्क वापसी के लिए आवेदकों को अपनी बैंक डीटेल्स सुधारने का मौका दिया है। बैंक डीटेल्स में बदलाव करने और सुधार करने के लिए रेलवे ने 28 मार्च तक का समय दिया है। उम्मीदवारों को अपने बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि की जानकारी मेें अभी बदलाव कर लेना चाहिए।
रेलवे भर्ती परीक्षा में आवेदन शुल्क जमा करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे सीबीटी में उपस्थित होने पर शुल्क वापसी का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों को बता दें कि शुल्क केवल बैंक अकाउंट में ही लौटाया जाएगा, किसी अन्य माध्यम से नहीं।
रेलवे द्वारा जारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी बेहद सावधानीपूर्वक चुननी होगी। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार जिस कैटेगरी में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा पास करेंगे, आगे की चयन प्रक्रिया में भी उन्हे उसी कैटेगरी के अंतर्गत माना जाएगा। आवेदन के समय वही जानकारी भरें जिसके दस्तावेज आपके पास मौजूद हों।
RRB भर्ती परीक्षा के CBT 1 में उम्मीदवारों से परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 40 प्रश्न सामान्य सचेतता के होंगे तथा 30-30 प्रश्न गणित और रीजनिंग विषय से। उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए कुल 30 मिनट मतलब 1 घण्टा 30 मिनट का समय मिलेगा। CBT 2 में प्रश्नों की संख्या बढा दी जाऐगी तथा विषय और समय उतना CBT 1 जैसे ही रहेंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पॉयलट परीक्षा के CBT 2 का स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नम्बर और जन्म तिथि की सहायता से अपना स्कोरकार्ड और कट-ऑफ स्कोर चेक कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम बोर्ड द्वारा 06 अप्रैल को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
RRC Group D भर्ती के लिए शारिरिक परीक्षा में दौड़ को दो भागों में बांटा गया है। पहले पड़ाव में उम्मीदवारों को एक वज़न को उठाकर बिना जमीन पर एक भी बार रखे दूसरे स्थान तक लेकर भागना होगा। ये पड़ाव पास करने पर उम्मीदवार दूसरे चरण में दौड़ के लिए क्वालिफाई होंगे। पुरूष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ की दूरी, समय, वजन आदि के मानक अलग अलग हैं।
RRB Group D परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों में सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रु तथा आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250/- रु है। 250रु का पूरा शुल्क परीक्षा में उपस्थित होने पर लौटा दिया जाएगा जबकि 500रु के शुल्क में से 100रु प्रोसेसिंग शुल्क काटकर केवल 400रु ही वापस लौटाए जाएंगे। शुल्क केवल उन्हीं उम्मीदवारों को लौटाया जाएगा जो CBT में उपस्थित होंगे।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अथवा ITI सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु में भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।आधिकारिक विज्ञप्ति रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
रेलवे द्वारा जारी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को पूरा आवेदन शुल्क वापिस होगा। महिलाओं को आवेदन शुल्क के तौर पर 250/- रु जमा करने होंगे तथा यह पूरा शुल्क CBT में उपस्थित होने पर उम्मीदवार को लौटा दिया जायेगा। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 500/- में से केवल 400/- रु ही लौटाए जायेंगे।
रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए केवल 05 दिन शेष हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे तुरंत रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तिथि - 01 मार्च 2019
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2019
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 05 अप्रैल 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12 अप्रैल 2019
सीबीटी परीक्षा - जून/सितम्बर 2019
रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी बैंक डीटेल्स में करेक्शन करने का अंतिम मौका दिया है। जिन उम्मीदवारों के बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड या अन्य कोई डीटेल गलत है, उन्हें शुल्क वापसी में रेलवे को दिक्कत आ रही है। इसलिए बैंक डीटेल्स करेक्शन विंडो 28 मार्च तक के लिए खोल दी गई है।
रेलवे ने पैरामेडिकल के 1937 पदों के अंतर्गत फिजिसिस्ट, रेडियोग्राफर, स्पीच थेरेपिस्ट, लैब असिस्टेंट जैसे पद आते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) जून माह में आयोजित की जाएगी।
रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में कुल 103769 पदों पर आवेदन आमंत्रित हैं। कैटेगरी के अनुसार रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है- सामान्य 42355 ओबीसी 27378 ईडब्लूएस 10381 एससी 15559 एसटी 7984
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की शुल्क वापसी के लिए अधिसूचना जारी की है। रेलवे ने सूचना जारी की है कि बैंक डीटेल्स में गड़बड़ी के चलते कुछ उम्मीदवारों को शुल्क वापसी संभव नहीं हो पा रही है। इसलिए, बैंक डीटेल्स में गड़बड़ी सुधारने के लिए रेलवे ने विंडो ओपन कर दी है। करेक्शन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है।
पहले चरण में CBT होगा। परीक्षा में जनरल साइंस, मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स विषयों से जुड़े सवाल होंगे। परीक्षा में 100 अंकों के लिए होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा।
RRB NTPC पदों पर आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर होना जरूरी है। आयु सीमा भी निर्धारित है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल है। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए यह 18 से 36 साल; SC/ST वर्ग के लिए 18 से 38 साल और PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 43 साल है।
रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में कुल 103769 पदों पर आवेदन आमंत्रित हैं। कैटेगरी के अनुसार रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है- सामान्य 42355 ओबीसी 27378 ईडब्लूएस 10381 एससी 15559 एसटी 7984
रेलवे ने पैरामेडिकल के 1937 पदों के अंतर्गत फिजिसिस्ट, रेडियोग्राफर, स्पीच थेरेपिस्ट, लैब असिस्टेंट जैसे पद आते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) जून माह में आयोजित की जाएगी।
ध्यान रहे कि गलत अकाउंट डिटेल्स (खाता नंबर न दिया हो या गलत दिया हो, आईएफएससी कोड) देने वालें उम्मीदवारों की फीस रिफंड नहीं हो पाएगी। बहुत से उम्मीदवारों का एक ही अकाउंट नंबर होने की स्थिति में भी फीस रिफंड नहीं सकेगी।
अगर कोई आवेदक OBC/SC/ST/EWS/PwBD के तौर पर पहली स्टेज का सीबीटी पास करता है तो उसे भर्ती के सभी चरणों में OBC/SC/ST/EWS/PwBD ही माना जाएगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की शुल्क वापसी के लिए अधिसूचना जारी की है। रेलवे ने सूचना जारी की है कि बैंक डीटेल्स में गड़बड़ी के चलते कुछ उम्मीदवारों को शुल्क वापसी संभव नहीं हो पा रही है। इसलिए, बैंक डीटेल्स में गड़बड़ी सुधारने के लिए रेलवे ने विंडो ओपन कर दी है। करेक्शन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है।
RRB NTPC भर्ती परीक्षा के CBT 1 तथा 2 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट आयोजित किया जायेगा। ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के अतिरिक्त अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टाइप टेस्ट देना होगा। उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग की स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
RRB NTPC भर्ती में 12वीं पास तथा ग्रेजुएट डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए 35277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इनमे से 12वीं पास उम्मीदवार जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क तथा कमर्शियल सह टिकट क्लर्क के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। शेष पद ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए हैं।
टीचिंग के अंतर्गत उम्मीदवार टीजीटी, पीजीटी तथा असिस्टेंट मिस्ट्रेस के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है। नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा इस प्रकार है।
जूनियर स्टेनोग्राफर / हिंदी -18 से 30 वर्ष
जूनियर स्टेनोग्राफर / अंग्रेजी -18 से 30 वर्ष
जूनियर ट्रांसलेटर / हिंदी -18 से 33 वर्ष
स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर -18 से 33 वर्ष
चीफ लॉ असिस्टेंट -18 से 40 वर्ष
लैब असिसटेंट ग्रेड III केमिस्ट और मेटालर्जिस्ट -18 से 30
फिंगर प्रिंट एग्जामिनर -20 से 35 वर्ष
हेड कुक -18 से 30 वर्ष
कुक -18 से 30 वर्ष
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर -18 से 33 वर्ष
पब्लिसिटी इंस्पेक्टर -18 से 33 वर्ष
फोटोग्राफर -18 से 33 वर्ष
रेलवे ने मिनिस्टीरियल तथा आइसोलेटेड के कुल 1665 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हुए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति से पढ़ लेनी चाहिए। आधिकारिक विज्ञप्ति भोपाल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर उपलब्ध है।
रेलवे द्वारा NTPC, ALP, पैरामेडिकल आदि पदों पर लाखों भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा ग्रुप डी के हैं। आरआरसी ग्रुप डी के अंतर्गत एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन संबंधी पूरी जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें।
RRC Group D भर्ती के लिए शारिरिक परीक्षा में दौड़ को दो भागों में बांटा गया है। पहले पड़ाव में उम्मीदवारों को एक वज़न को उठाकर बिना जमीन पर एक भी बार रखे दूसरे स्थान तक लेकर भागना होगा। ये पड़ाव पास करने पर उम्मीदवार दूसरे चरण में दौड़ के लिए क्वालिफाई होंगे। पुरूष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ की दूरी, समय, वजन आदि के मानक अलग अलग हैं।
रेलवे द्वारा जारी मिनिस्टीरियल तथा आइसोलेटेड पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके अंतर्गत कुल 1665 टीचिंग तथा नॉन टीचिंग के पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यताएं अलग अलग हैं। जो उम्मीदवार आवदेन करना चाहते हैं उन्हें rrbbhopal.gov.in पर जाकर आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड कर आवश्यक अर्हताएं जांचनी चाहिये।
असिस्टेंट लोको पॉयलट परीक्षा के CBT 2 का स्कोरकार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नम्बर और जन्म तिथि की सहायता से अपना स्कोरकार्ड और कट-ऑफ स्कोर चेक कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम 06 अप्रैल को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
RRB Group D परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों में सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रु तथा आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250/- रु है। 250रु का पूरा शुल्क परीक्षा में उपस्थित होने पर लौटा दिया जाएगा जबकि 500रु के शुल्क में से 100रु प्रोसेसिंग शुल्क काटकर केवल 400रु ही वापस लौटाए जाएंगे। शुल्क केवल उन्हीं उम्मीदवारों को लौटाया जाएगा जो CBT में उपस्थित होंगे।
RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) से गुज़रना होगा। CBT 1 में 100 प्रश्नों को हल करने के 90 मिनट मिलेंगे जबकि CBT 2 में उतने ही समय में 120 प्रश्नों को हल हल करना होगा। दोनो ही परीक्षाओं में तीन विषयों (गणित, रीजनिंग, सामान्य सचेतता) से सवाल पूछे जाएंगे।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अथवा ITI सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु में भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।आधिकारिक विज्ञप्ति रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
रेलवे में NTPC भर्ती परीक्षा के लिए 12वीं पास तथा ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। कुल 35277 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसमें 24659 पद ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि 10618 पद 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है।
रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए केवल 06 दिन शेष हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे तुरंत रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। उम्मीदवार अपना शुल्क 05 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे और शुल्क जमा कर फाइनल सब्मिट करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है।