रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 23 दिसंबर को जूनियर इंजीनियर (JE), DMS और CMA समेत अन्य पदों के लिए लिए हुई भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। इस सरकारी नौकरी 2024 के लिए हुई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी संबंधित RRB वेबसाइट से RRB JE अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को यहां बताया गया है।

RRB JE Answer Key 2024: कब हुई थी परीक्षा ?

आरआरबी द्वारा जूनियर इंजीनियर (JE), DMS और CMA समेत अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 से 18 दिसंबर के बीच किया गया था, जो कंप्यूटर आधारित मोड में ली गई थी।

RRB JE Answer Key 2024: कब तक एक्टिव रहेगी प्रोविजनल आंसर-की ?

CBT-I में शामिल होने वाले उम्मीदवार RRB की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अपने प्रश्नपत्र, उत्तर और उत्तर कुंजी देख सकते हैं, जिसका लिंक 28 दिसंबर रात 11:55 बजे तक सक्रिय रहेगा।

RRB JE Answer Key 2024: आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क

जो उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की के किसी प्रश्न या भाग पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, वह 50 रुपये की फीस के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यदि उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो ऐसी वैध आपत्तियों के लिए भुगतान किया गया शुल्क लागू बैंक शुल्क की कटौती के बाद उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा। रिफंड उस खाते में किया जाएगा जिससे उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है।

RRB JE Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें प्रोविजनल-आंसर-की ?

स्टेप 1: अपनी संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पुनः निर्देशित किया जाएगा।

स्टेप 4: जानकारी दर्ज करने के बाद आंसर-की पीडीएफ नए पेज पर खुल जाएगी।

स्टेप 5: आंसर-की जांचने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

RRB JE Answer Key 2024: किन पदों पर कितनी है रिक्तियां ?

इस वर्ष, बोर्ड का लक्ष्य भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों के लिए कुल 7,951 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 17 रिक्तियां रासायनिक पर्यवेक्षकों, अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षकों और अनुसंधान पदों के लिए आवंटित की गई थीं। जबकि 7,934 रिक्तियाँ जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक पदों के लिए आवंटित की गई हैं।

RRB JE Answer Key 2024: रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया ?

दो चरणों वाली आरआरबी जेई परीक्षा के बाद सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होती है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार rrbapply.gov.in और indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं।