रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB ग्रुप डी भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, लेवल-1 पदों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) 17 नवंबर, 2025 से शुरू होगी और दिसंबर 2025 के अंत तक कई चरणों में चलेगी। इस परीक्षा का उद्देश्य भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों में 32,438 रिक्तियों को भरना है। एग्जाम की डेट आ जाने के बाद अब उम्मीदवारों को सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार रहेगा।

ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

RRB ग्रुप डी CBT 1 परीक्षा 17 नवंबर, 2025 से शुरू होकर दिसंबर 2025 के अंत तक कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य विज्ञान, गणित, सामान्य जागरूकता और सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

RRB NTPC Result 2025 Graduate: जारी होने वाला है आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें अपडेट

एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप कब होगी जारी?

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप पहले जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह आरआरबी की अपनी-अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर नजर बनाएं रखें। वैसे सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कम से कम 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड उन्हीं रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता से होकर गुजरना पड़ेगा। फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुष अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1000 मीटर की दूरी दौड़ के रूप में 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटें

अहमदाबाद – http://www.rrbahmedaba.gov.in
अजमेर – http://www.rrbajmer.gov.in
बेंगलुरु – http://www.rrbbnc.gov.in
भोपाल – http://www.rrbbhopal.gov.in
भुवनेश्वर – http://www.rrbbbs.gov.in
बिलासपुर – http://www.rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़ – http://www.rrbcdg.gov.in
चेन्नई – http://www.rrbchennai.gov.in
गुवाहाटी – http://www.rrbguwahati.gov.in
जम्मू-श्रीनगर – http://www.rrbjammu.nic.in
कोलकाता – http://www.rrbkolkata.gov.in
मालदा – http://www.rrbmalda.gov.in
मुंबई – http://www.rrbmumbai.gov.in
मुजफ्फरपुर – http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
पटना- http://www.rrbpatna.gov.in
प्रयागराज – http://www.rrbald.gov.in
रांची – http://www.rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद – http://www.rrbsecunderada.gov.in
सिलीगुड़ी – http://www.rrbsiliguri.gov.in
तिरुवनंतपुरम – http://www.rrbthiruvananthapatti.gov.in
गोरखपुर – http://www.rrbgkp.gov.in