रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए हुए सीबीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि ग्रुप डी के तहत जितनी पोस्ट के लिए आवेदन मांगे थे उसके तीन गुना लोगों को फिजिकल टेस्ट के लिए सिलेक्ट किया गया है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक फिजिकल टेस्ट मार्च के तीसरे या चौथे सप्ताह में कराया जाएगा। दिव्यांग कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए नहीं बुलाया गया है। कैंडिडेट्स अपनी मार्कशीट देखना चाहते हैं तो वह अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने रिजस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगिन करना होगा। यह रिजल्ट 15 मार्च तक वेबसाइट पर दिखेगा।
चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
10वीं, 12वीं का सर्टिफिकेट, NCVT/SCVT सर्टिफिकेट, SC/ST सर्टिफिकेट, OBC-NCL सर्टिफिकेट, नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट, इनमक सर्टिफिकेट, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, नौकरी छोड़ी है तो ऑरिजनल रिलीविंग लेटर, एम्पलॉयर से एनओसी, ट्रांसजेंडर हैं तो उसका सर्टिफिकेट, जम्मू कश्मीर के हैं तो वहां सर्टिफिकेट, अगर विधावा हैं तो पति का डेथ सर्टिफिकेट देना होगा।
Highlights
नॉर्मलाइज्ड मार्क्स और PET शॉर्ट लिस्टिंग स्टेटस जानने के लिए आपको लॉगइन करना होगा। इसके लिए किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर लॉगइन करें। 'Link to view the normalised score and Shortlisting status for PET' पर क्लिक करें। अपनी यूजर आईडी(रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड(जन्मतिथि) सबमिट कर लॉगइन करें।
लिखित परीक्षा के नतीजे रेलवे ने 4 मार्च को जारी किए थे। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए सिलेक्ट हुए हैं उनके रोल नंबर्स की लिस्ट आरआरबी वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं। इसे वह चेक कर सकते हैं। वहीं अपने नॉर्मलाइज्ड मार्क्स और PET शॉर्ट लिस्टिंग स्टेटस के लिए आपको लॉगइन करना होगा।
आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी होने के बाद विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवार ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर पटना में उम्मीदवारों ने जमकर प्रदर्शन किया और रिजल्ट रद्द करने की माग की है। इसके अलावा कई उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें कम नंबर दिए गए हैं और उनके नॉर्मलाइज्ड मार्क्स सही तरीके से कैलकुलेट नहीं हुए हैं।
कई उम्मीदवारों को 100 से ज्यादा नॉर्मलाइज्ड नम्बर मिले है। उम्मीदवारों का आरोप है कि रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D result 2019) भर्ती में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवार ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
ध्यान रखें कि दिव्यांग उम्मीदवारों के रोल नंबर लिस्ट में जारी नहीं किए गए हैं, क्योंकि उनका पीईटी नहीं होगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट और नॉर्मलाइज्ड मार्क्स 15 मार्च तक देख सकते हैं।
जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षण चरण में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा। इस चरण में सभी चयनित उम्मीदवारों को मांगी गए सारे ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर आने हैं। जैसे कि 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि। जो उम्मीदवार सभी दस्तावेजों को को प्रस्तुत कर देंगे वो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में बने रहेंगे।
आरआरबी ग्रुप डी में इन दिनों 62,907 पदों को भरने की कवायद चल रही है इन पदों के लिए 1 करोड़ 17 लाख अभ्यर्थियों ने हाल ही में परीक्षा दी थी जिनका रिजल्ट अभी जारी किया गया है। परीक्षा परिणाम आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है लेकिन हाल ही में जारी हुई मार्कशीट से अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी इसके बाद बोर्ड ने सफाई दी है। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में 1 लाख 90,000 उम्मीदवारों को पास किया गया है। जिनका अब फिज़िकल टेस्ट होगा।
आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी के परिणाम आने के बाद जो तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हुई है उसमें एक परीक्षार्थी सौरभ कुमार के 354.7 अंक दिख रहे हैं। रेलवे ने ये साफ कर दिया है कि ये नबर गलत हैं। किसी ने इस मार्कशीट से छेड़छाड़ की है। दरअसल ट्विटर पर कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे। जिसमें ऐसा लग रहा है कि परीक्षार्थी को 100 से ज्यादा नंबर मिले हैं। सोशल मीडिया पर इसे देखने के बाद कई लोगों ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती में बहुत बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाया।
रेलवे ने कहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा के एक अभ्यर्थी के सोशल मीडिया पर वायरल हुई मार्कशीट से छेड़छाड़ की गई है। इस मार्कशीट में दिखाया गया है कि ग्रुप-डी परीक्षा के एक अभ्यर्थी को परीक्षा के विभिन्न खंडों में मिले अंक 100 में से 109, 148, 102, 103 और 354 हैं। रेलवे मंत्रालय ने एक ट्वीट कर छात्रों से अनुरोध किया है कि वे शरारती तत्वों से भ्रमित न हों। भारतीय रेलवे भर्ती प्रणाली पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी है।
आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवार ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर पटना में उम्मीदवारों ने जमकर प्रदर्शन किया और रिजल्ट रद्द करने की माग की है। इसके अलावा कई उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें कम नंबर दिए गए हैं और उनके नॉर्मलाइज्ड मार्क्स सही तरीके से कैलकुलेट नहीं हुए हैं।
फिजिकल टेस्ट के साथ ही आवेदकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के चरणों से भी गुजरना होगा। ध्यान रहे कि आरआरबी ग्रुप डी लिखित एग्जाम पास करना नौकरी पाने की गारंटी नहीं है ग्रुप डी नौकरी के लिए आपको सभी चरण पार करने होंगे। इसमें से किसी भी एक चरण में अयोग्य साबित होने से आप नौकरी के लिए भी अयोग्य घोषित हो जाएंगे। इसलिए अगले चरणों की तैयारी भी अभी से करें।
महिला आवेदकों को 20 किलो का वजन दो मिनट में 100 मीटर तक ले जाना होगा साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा। अगर आप फिजिकल टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो नौकरी की रेस से भी बाहर हो जाएंगे।
आरआरसी ग्रुप डी पीईटी में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलो का भार 2 मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा। इसके अलावा पुरुष आवेदकों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी। बता दें कि फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा। अगर आप फिजिकल टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो नौकरी की रेस से भी बाहर हो जाएंगे।
रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। मेडिकल स्टाफ के 1937 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 अप्रैल तक चलेगी। रेलवे की पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट के पद हैं।
12 मार्च को रेलवे में लेवल-1 (ग्रुप डी) की नई 1 लाख भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी होगा। 12 मार्च से ही उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले की तरह इस बार भी भर्तियां Level - 1 पोस्ट पर होंगी। इसके तहत ट्रैक मेंटेनर ग्रेड - IV, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग) में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्ति होगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है किरेलवे रिक्रूटमेंट सेल रेलवे ग्रुप डी PET परीक्षा 27 मार्च 2019 से शुरू कर सकता है। उत्तर पूर्वी जोन के लिए PET परीक्षा 25 मार्च 2019 से प्रारंभ हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आरआरसी जल्दी ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा।
उम्मीदवार अपना रिजल्ट और नॉर्मलाइज्ड मार्क्स 15 मार्च तक देख सकते हैं। ध्यान रखें कि दिव्यांग उम्मीदवारों के रोल नंबर लिस्ट में जारी नहीं किए गए हैं, क्योंकि उनका पीईटी नहीं होगा।
मार्च के तीसरे या चौथे सप्ताह में पीईटी स्टेज की परीक्षा शुरू हो जाएंगी। लेकिन इस बीच आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में एक बदलाव हुआ है। रेलवे में ग्रुप डी परीक्षा का संचालन अभी तक आरआरबी कर रहा था। सीबीटी स्टेज तक आरआरबी ने ही परीक्षा का संचालन किया। लेकिन रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि ग्रुप डी परीक्षा के आगे के चरण जैसे पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन और पैनल के लिए सूची का प्रकाशन आरआरसी रेलवे रिक्रूटमेंट सेल करेगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 1,90,000 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है। बता दें कि परीक्षा के अगले सभी चरण आरआरबी के बजाए आआरसी यानी रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के द्वारा आयोजित किए जाएंगे।
कई उम्मीदवारों को 100 से ज्यादा नॉर्मलाइज्ड नम्बर मिले है। उम्मीदवारों का आरोप है कि रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D result 2019) भर्ती में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवार ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर पटना में उम्मीदवारों ने जमकर प्रदर्शन किया और रिजल्ट रद्द करने की माग की है। इसके अलावा कई उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें कम नंबर दिए गए हैं और उनके नॉर्मलाइज्ड मार्क्स सही तरीके से कैलकुलेट नहीं हुए हैं।
रेलवे ने मंगलवार को कहा कि समूह-घ की परीक्षा के एक अभ्यर्थी के सोशल मीडिया पर वायरल हुये अंकपत्र से ‘‘छेड़छाड़’’ की गई है। इस अंकपत्र में दिखाया गया है कि ग्रुप-डी परीक्षा के एक अभ्यर्थी को परीक्षा के विभिन्न खंडों में मिले अंक सौ में से 109, 148, 102,103 और 354 हैं। मंत्रालय ने एक ट्वीट करके छात्रों से अनुरोध किया है कि वे शरारती तत्वों से भ्रमित न हों। भारतीय रेलवे भर्ती प्रणाली पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। इस परीक्षा के जरिए 62,907 पदों को भरा जा रहा है और इसके लिए 1.8 करोड़ अर्भ्यिथयों ने स्वयं को पंजीकृत करवाया था। परीक्षा का परिणाम रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
जिन उम्मीदवारों को ग्रुप डी की परीक्षा में सफलता हासिल हुई है, उन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सिर्फ एक मौका ही मिलेगा। फेल होने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाएंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा। इतना ही नहीं उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।
सीबीटी का रिजल्ट जारी होने के बाद आरआरबी ने उम्मीदवारों को सूचना दी है कि दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इस परीक्षा को आरआरबी की बजाए आरआरसी यानी रेलवे भर्ती सेल आयोजित करेगा।
जनरल कैटेगिरी के लिए मेरिट में शामिल होने के लिए 40 प्रतिशत अंकों की जरूरत है वहीं SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को मेरिट में शामिल होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे।
फिजिकल के बाद कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे में कैंडिडेट्स को कुछ डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे। 10वीं क्लास का सर्टिफिकेट, सभी एग्जाम की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ के रूप में वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्लूडी प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट अपने पास तैयार रखें।
जो उम्मीदवार सीबीटी के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं उनके लिए राहत वाली बात यह है कि 12 मार्च को फिर से ग्रुप डी की छप्पर फाड़कर भर्ती निकलने वाली है। 12 मार्च को ग्रुप डी (लेवल-1) की नई 1 लाख भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा। ऐसे में उनके पास एक और मौका आ गया है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 35,277 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पद शामिल हैं। इन पदों को भरने के लिए बोर्ड ने विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है।
फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुषों को एक बार 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। पुरुषों को चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। महिलाओं को टेस्ट में 20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी।
लिखित एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल होने वाले आवेदकों को डॉक्यूेमेंट वेरिफिकेश के लिए बुलाया जाएगा। इन पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा।
अगर आपने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पास कर लिया है और शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची में आपका नाम है तो अब आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा। PET की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। इसमें सफल होने पर आपके शैक्षिक और व्यक्तिगत पहचान के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा। अंत में एक मेरिट लिस्ट बनेगी। इसी लिस्ट के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। सीबीटी परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को पीईटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2018 के सभी चरणों में सफल हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे में नौकरी मिल जाएगी।
आरआरबी ने ग्रुप डी के लिए प्रत्येक रीजन के हिसाब से अलग-अलग वेकन्सी निकाली है और वेकन्सी से तीन गुने आवेदकों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है।
ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। ग्रुप डी की परीक्षा के लिए 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
स्टेप 1- अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। स्टेप 2- Click here to view score of Level 1 के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3- नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालें। लॉगिन करें। स्टेप 4- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।