RRB Railway group D PET Result 2018-19: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भुवनेश्वर जोन के लिए ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जो रेलवे ग्रुप डी शारिरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे भुवनेश्‍वर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org.in पर विजिट करके अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। आरआरबी ग्रुप डी पीईटी परीक्षा 18 मार्च से 20 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। बोर्ड ने बगैर ज्‍यादा समय लिए परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवार इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

सबसे पहले भुवनेश्‍वर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाएं।
अब होमपेज को नीचे स्‍क्रॉल करें और पीईटी एडमिट कार्ड/पीईटी रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
 क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍मतिथि डालें।
कैप्‍चा कोड भरें और Get Details पर क्लिक करें।
अपना रिजल्‍ट चेक करें और एक कॉपी सेव कर लें।

जो उम्‍मीदवार शारिरिक परीक्षा में पास होंगे उन्‍हें अब दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए बुलाया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया का आखिरी पड़ाव है। दस्‍तावेज सत्‍यापन की तिथि और अन्‍य जानकारियां भी जल्‍द ही रेलवे की आधिकरिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। दस्‍तावेज सत्‍यापन के समय उम्‍मीदवारों को इन दस्‍तावेजों के साथ पहुंचना होगा।

आरआरबी ग्रुप डी 2018-19: आवश्यक दस्तावेज
कक्षा 10 का प्रमाण पत्र (जन्म तिथि सत्‍यापन के लिए)
कक्षा 12 का प्रमाण पत्र (उम्मीदवारों के नाम और पिता/माता के नाम सत्‍यापन के लिए)
आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए आय प्रमाण पत्र
नियुक्ति की तारीख के साथ एनओसी (सेवारत कर्मचारियों से)
जाति प्रमाण पत्र
न्यायालय से तलाक/ न्यायिक पृथक्करण का सर्टिफिकेट
ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों द्वारा स्व-प्रमाणन
जम्मू और कश्मीर का अधिवास प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)