रेलवे भर्ती बोर्ड ने CEN 02/2018 के संबंध में RRC Group D भर्ती की सीबीटी 1 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क वापस करने की कर दी है। इसके संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक सूचना 22 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी। रेलवे ने यह बताया कि शुल्क वापसी के दौरान यह पाया गया कि कई उम्मीदवारों ने अपनी बैंक डीटेल्स ठीक तरह से नहीं भरीं थी जिसकी वजह से छात्रों को शुल्क रिफंड नहीं हो सका। शुल्क वापसी न हो पाने के पीछे निम्न वजहें थीं।
– गलत खाता नंबर, बैंक खाते का गलत आईएफएससी कोड, खाता संख्या के स्थान पर ग्राहक आईडी भरने आदि जैसे गलत विवरण।
– कई उम्मीदवारों का एक ही खाता संख्या भरना।
– खाता संख्या न भरना।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने इन उम्मीदवारों को अपने बैंक खाते के विवरणों को सही करने/प्रदान करने का मौका देने का फैसला लिया है। इसके तहत 23 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट पर खाता संबंधी जानकारी ठीक करने का लिंक जारी कर दिया गया है। इन उम्मीदवारों को जानकारी ठीक करने की सूचना एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से भी दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक विवरण को अपडेट करने के इस एक अवसर का उपयोग जरूर करें।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि इस बार बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड दर्ज करते समय बेहद सावधानी बरतें और अपने द्वारा दी गई जानकारी को दो बार जांच लें। यदि अभी भी जानकारी को गड़बड़ी रह जाती है तो उसे ठीक करने का और अवसर नहीं दिया जाएगा, न ही आरआरबी इसके लिए जिम्मेदार होगा। आआरबी इसके बाद शुल्क वापसी संबंधी किसी अनुरोध की सुनवाई भी नहीं करेगा।
आधिकारिक विज्ञप्ति पढ़ने के लिए तथा बैंक विवरण ठीक करने के लिए rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।