RRB Group D Admit Card 2018, RRB Railway Reruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 9 अगस्‍त से ग्रुप सी (एएलपी और टेक्‍नीशियन) की परीक्षा शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक लेवल 1 ग्रुप डी परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रेलवे ने अभी तक परीक्षा की तारीख नहीं तय की है, ऐसे में एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए जा सके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्‍त माह के अंत तक प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। कैंडिडेट्स अपडेट्स के लिए भारतीय रेलवे और अपने RRB की वेबसाइट रेगुलर चेक करते रहें।

रेलवे की ओर से 62,907 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इनमें ग्रुप-D के ट्रैकमैन, हेल्पर आदि के पद भी शामिल हैं। पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में 10वीं पास के साथ आईटीआई अनिवार्य किया गया था लेकिन अब उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का अब न्यूनतम 10वीं पास होना ही अनिवार्य है और आईटीआई की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।

यहां से डाउनलोड कर पाएंगे अपने एडमिट कार्ड

RRB अहमदाबाद – http://www.rrbahmedabad.gov.in
RRB अजमेर – http://www.rrbajmer.gov.in
RRB इलाहाबाद – http://www.rrbald.nic.in
RRB बैंगलोर – http://www.rrbbnc.gov.in
RRB भोपाल – http://www.rrbbpl.nic.in
RRB भुवनेश्‍वर – http://www.rrbbbs.gov.in
RRB बिलासपुर – http://www.rrbbilaspur.gov.in
RRB चंडीगढ़ – http://www.rrbcdg.gov.in
RRB चेन्‍नई – http://www.rrbchennai.gov.in
RRB गोरखपुर – http://www.rrbgkp.gov.in
RRB गुवाहाटी – http://www.rrbguwahati.gov.in
RRB जम्‍मू श्रीनगर – http://www.rrbjammu.nic.in
RRB कोलकाता – http://www.rrbkolkata.gov.in
RRB मालदा – http://www.rrbmalda.gov.in
RRB मुंबई – http://www.rrbmumbai.gov.in
RRB मुजफ्फरपुर – http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB पटना – http://www.rrbpatna.gov.in
RRB रांची – http://www.rrbranchi.gov.in
RRB सिकंदराबाद – http://www.rrbsecunderabad.nic.in
RRB सिलीगुड़ी – http://www.rrbsiliguri.org
RRB तिरुवनंतपुरम – http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in