RRB Group C ALP, Technician 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पद के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। पहले चरण के सीबीटी (भर्ती परीक्षा) के कई उम्मीदवारों ने अभिवेदन दिया था कि उनके पास 12वीं पास (फिजिक्स और गणित के साथ) और एक से अधिक ट्रेड में आईटीआई योग्यताएं हैं लेकिन आवेदन के समय उन्होंने इसका विवरण नहीं दिया था। लेकिन अब उम्मीदवार के पास मौका है। उम्मीदवार अपनी अतिरिक्त योग्यताएं आवेदन में जोड़ सकते हैं। उम्मीदवार अपनी सभी योग्यताएं जैसे कि फिजिक्स और गणित में एचएससी (10+2), डिप्लोमा/ डिग्री, एक से अधिक आईटीआई को जोड़ सकते हैं। सिर्फ वही उम्मीदवार अतिरिक्त योग्यताओं को आवेदन में जोड़ सकते हैं जिन्होंने 31.03.2018 को या उससे पहले योग्यता अर्जित की है।

इसके अलावा कई उम्मीदवारों ने अपने आरआरबी, पद की वरीयताओं और परीक्षा ट्रेड में संशोधन करने का अवसर मांगा है। आरआरबी ने उम्मीदवारों को संशोधन करने का अवसर देने का भी फैसला लिया है। इन संशोधनों को अंजाम देने के लिए आरआरबी की विभिन्न वेबसाइट्स पर मोडिफिकेशन लिंक ऐक्टिवेट कर दिया गया है। लिंक 1 अक्टूबर यानी आज 11 बजे ऐक्टिवेट किया गया। मोडिफिकेशन्स पूरी करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है। इसके बाद मोडिफिकेशन के आवेदन नहीं लिए जाएंगे। उम्मीदवार जिनके पास अतिरिक्त अनिवार्य योग्यताएं हैं, चाहे वे अब तक अपने विकल्प जमा करा चुके हैं या नहीं, वे भी 01.10.2018 से लॉग इन कर सकते हैं और प्रसांगिक विवरणों के साथ अपनी अतिरिक्त योग्यताएं जोड़ सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता को को जोड़ने और पुष्टि करने के बाद, उम्मीदवारों को को आरआरबी का चयन करना होगा, पद की प्राथमिकता के लिए प्राथमिकता संख्या भरनी होगी और संशोधित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार दोबारा परीक्षा ट्रेड का चयन करना होगा। ध्यान रहे उम्मीदवार सिर्फ एक बार ही आवेदन में शैक्षणिक योग्यता जोड़ सकते हैं। इसी प्रकार बैंक खाते के डिटेल्स में बदलाव करने के लिए भी रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर भी ओटीपी भेजा जाएगा। बता दें ALP और टेक्‍नीनिशयन के कुल 64,371 पदों पर भर्ती होनी है।