RRB ALP Technician Result 2018 Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अभी तक ALP टेक्नीशियन रिक्रूटमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी नहीं किया है। बता दें कि कुछ मीडिया पोर्टल्स पर ऐसी खबरें आयी थीं कि आरआरबी ने ALP टेक्नीशियन का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन जब द इंडियन एक्सप्रेस ने इस बारे में आरआरबी के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है और उन्होंने कुछ मीडिया पोर्टल्स द्वारा रिजल्ट जारी होने की अफवाह फैलाने की आलोचना भी की। अधिकारियों ने बताया कि रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है और उम्मीद है कि सोमवार को यह जारी कर दिया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवार सीबीटी के दूसरे दौर के एग्जाम में शिरकत कर सकेंगे। सीबीटी का दूसरे दौर का एग्जाम आगामी 24 दिसंबर को आयोजित कराया जाएगा। बता दें कि RRB ने पहले ग्रुप सी का रिजल्ट इस महीने की शुरुआत में जारी किया था। लेकिन शिकायत मिलने के बाद बोर्ड ने रिजल्ट का फिर से रिव्यू किया। अब आरआरबी अगले हफ्ते नया रिजल्ट जारी कर सकता है। RRB ALP टेक्नीशियन का रिजल्ट आरआरबी की सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर देखा जा सकेगा। इसके लिए उम्मीदवार को वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलकर सामने आएगी। जिसमें से उम्मीदवार अपने नाम और रोल नंबर चेक कर सकेंगे।
आरआरबी के अधिकारियों का कहना है कि सीबीटी के पहले दौर की परीक्षा में करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। पदों की बात करें तो ALP टेक्नीशियन के 64037 पदों पर भर्तियां हो रही हैं और आरआरबी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कुल आवेदनों के 76.76 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया।