RRB ALP Technician Result 2018 Date: RRB ALP Technician result, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट टेक्निशियन रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है। रिजल्ट को लेकर मीडिया में कई बार खबरें आ चुकी हैं। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। एनडीटीवी ने आरआरबी के हवाले से बताया कि रिजल्ट आने की अभी तक कोई तारीख ही फाइनल नहीं हुई है। हालांकि मीडिया में खबरें आ रही हैं कि आरआरबी एएलपी टेक्निशियन का संशोधित रिजल्ट 26 नवंबर को जारी किया जाएगा, लेकिन यह गलत है। रिजल्ट आज जारी नहीं किया जाएगा। प्रारंभ में, आरआरबी ने 2 नवंबर, 2018 को आरआरबी एएलपी तकनीशियन भर्ती के लिए आयोजित सीबीटी के परिणाम जारी किए थे। परिणामस्वरूप, आरआरबी ने मॉडल प्रश्न पत्र और अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की थी जिसके आधार पर उम्मीदवारों की संख्या की गणना की गई थी।
आरआरबी एएलपी तकनीशियन के पहले सीबीटी रिजल्ट की घोषणा के बाद, आरआरबी को फाइनल आंसर की पर उम्मीदवारों से विरोध पत्र मिले थे। इसके बाद आरआरबी ने प्राप्त प्रस्तुतियों की समीक्षा करने का निर्णय लिया और आरआरबी एएलपी तकनीशियन दूसरे सीबीटी के लिए योग्य उम्मीदवारों की संशोधित आंसर की के मुताबिक लिस्ट जारी की जाएगी।

Highlights
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट के जरिये चालकों की भर्ती करता है। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को पहले ट्रेनिंग के लिए सीनियर रेलवे ड्राइवरों के साथ रखा जाता है। उसके बाद उन्हें रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया जाता है। परिपक्व होने के बाद उन्हें रेलवे चालक की औपचारिक जिम्मेदादी सौंपी जाती है।
आरआरबी के अधिकारी अंगराज मोहन ने बताया कि आरआरबी ग्रुप सी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के आखिरी चरणों में है इसलिए किसी भी अफवाहों पर यकीन न करें और आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही विश्वास करें।
RRB की दूसरे स्टेज की सीबीटी के एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। RRB की दूसरी स्टेज की परीक्षा 24 दिसंबर को है, ऐसे में ये एडमिड कार्ड 20 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
ग्रुप डी की CBT परीक्षा और ग्रुप सी ALP और टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी की परीक्षा की तारीखें टकरा रही थीं, लेकिन अब रेलवे ने एएलपी और टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी की परीक्षा की डेट आगे खिसका दी है। ये उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें ALP टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज एग्जाम देना है। ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (CBT) 12 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच होनी है।
पहले रेलवे ने जब 2nd स्टेज CBT परीक्षा 12 दिसंबर को तय की थी तो उम्मीदवारों ने इस तारीख पर आपत्ति जताई थी। इस पर उम्मीदवार लगातार रेलवे से शिकायत कर रहे थे। रेलवे ने आग्रह स्वीकार किया और डेट को टालते हुए 24 दिसंबर कर दिया गया है।
RRB ALP Technician का परीक्षाफल देखने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को अपने रीजन (क्षेत्र) की आरआरबी साइट पर जाना पड़ेगा। वहां पर रिजल्ट से संबंधित लिंक होगा, जिस पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी से उसका रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि मांगी जाएगी। ध्यान रहे कि यह लॉग इन की प्रक्रिया है और इसमें ये जानकारियां न देने पर आप परीक्षा परिणाम नहीं देख पाएंगे। जैसे ही आप ये सारा ब्यौरा दे देंगे, आगे आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर परीक्षाफल होगा। आप चाहें तो उसका प्रिंट आउट निकाल लें या फिर उसकी पीडीएफ फाइल बनाकर आगे के लिए सेव कर सकते हैं।
सीबीटी के पहले दौर की परीक्षा में करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। पदों की बात करें तो ALP टेक्नीशियन के 64037 पदों पर भर्तियां हो रही हैं और आरआरबी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कुल आवेदनों के 76.76 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया।
रिजल्ट (RRB Result) जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट अब दिसंबर की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है।
एएलपी और टेक्निशियन्स सीबीटी परीक्षा फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट और आंसर-की दो नवंबर को जारी किया गया था। उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों के उत्तरों को लेकर आपत्ति जताई थी। रेलवे ने पूरे मामले पर फिर से विचार करने फैसला किया। रेलवे ने घोषणा की थी कि रिवाइज्ड रिजल्ट, स्कोर और आंसर-की जारी की जाएगी।
ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के पदों पर पहली स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा देने का मौका मिलेगा। दूसरे स्टेज की सीबीटी यानी कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 24 दिसंबर से आयोजित की जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी की परीक्षा करा रहा है। ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा 17 दिसंबर तक चलने वाली हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हर एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जा रहे हैं।
आरआरबी टेक्नीशियन का फर्स्ट स्टेज के एग्जाम 9 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक चले थे। इसमें कुल 36,47,541 कैंडिडेट शामिल हुए थे। एग्जाम ऑनलाइन हुआ था। एग्जाम के लिए कुल 440 सेंटर बनाए गए थे।
सामान्य उम्मीदवारों को परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलता है लेकिन दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलता है। प्रश्न पत्र चार खंड में विभाजित होता है। इनमें 10वीं के गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस जैसे विषय शामिल हैं।
CBT के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिला था। इसी समय सीमा में उन्हें अपना प्रश्न पत्र हल करना था। परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्नों के उत्तर देने थे। पेपर में निगेटिव मार्किंग थी और एक गलत उत्तर होने पर 1/3 अंक काटे गए। इसीलिए सोच-समझकर पेपर अटेम्प्ट करें।
आरआरबी उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए बोर्ड सावधानी पूर्वक परीक्षा का संशोधित परिणाम तैयार कर रही है, ताकि इस बार रिजल्ट में कोई कमी नहीं रह जाएं, हालांकि माना ये भी जा रहा है कि आरआरबी दिसंबर के पहले सप्ताह में संशोधित परिणाम जारी कर सकता है।
सीबीटी का दूसरे दौर का एग्जाम आगामी 24 दिसंबर को आयोजित कराया जाएगा। बता दें कि RRB ने पहले ग्रुप सी का रिजल्ट इस महीने की शुरुआत में जारी किया था। लेकिन शिकायत मिलने के बाद बोर्ड ने रिजल्ट का फिर से रिव्यू किया। अब आरआरबी अगले हफ्ते नया रिजल्ट जारी कर सकता है।
सीबीटी के पहले दौर की परीक्षा में करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। पदों की बात करें तो ALP टेक्नीशियन के 64037 पदों पर भर्तियां हो रही हैं और आरआरबी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कुल आवेदनों के 76.76 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया।