RRB ALP Technician CBT 2 Result Date 2019, RRB JE Application Status Link, RRB NTPC 2019, RRB RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे ने 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए डेढ़ लाख से अधिक पदों पर भर्ती जारी की हुई है। 63000 से अधिक पदों पर भर्ती पूरी से पहले ही रेलवे ने एक लाख 30 हजार नई नौकरियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी। रेलवे द्वारा जारी इन भर्तियों में 10वीं पास से लेकर स्नातक उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन आमंत्रित हैं तथा ऑफलाइन माध्‍यम से आवेदन नहीं किये जा सकते। आधिकारिक विज्ञप्ति और अप्‍लाई करने का लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। अप्लाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को परीक्षा शुल्‍क भी जमा करना होगा जो कैटेगरी के अनुसार अलग अलग है। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने पर आवेदन शुल्‍क लौटा दिया जाएगा।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। योग्‍य तथा इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्‍मीदवारों की शुल्‍क वापसी के लिए अधिसूचना जारी की है। रेलवे ने सूचना जारी की है कि बैंक डीटेल्‍स में गड़बड़ी के चलते कुछ उम्‍मीदवारों को शुल्‍क वापसी संभव नहीं हो पा रही है। इसलिए, बैंक डीटेल्‍स में गड़बड़ी सुधारने के लिए रेलवे ने विंडो ओपन कर दी है। करेक्‍शन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है।

Live Blog

Highlights

    09:25 (IST)28 Mar 2019
    RRB RRC Group D Recruitment 2019: ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई

    उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर आधारित),फिजिकल टेस्ट एवं डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार आरआरसी के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    09:10 (IST)28 Mar 2019
    RRB RRC Group D Recruitment 2019: 10वीं पास करें अप्लाई

    आरआरसी लेवल 1 के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आईटीआई के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या एनसीवीटी (नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल सर्टिफिकेट) द्वारा मान्यता प्राप्त NAT (नेशनल अपरेंटिस सर्टिफिकेट) सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    08:52 (IST)28 Mar 2019
    RRB पैरामेडिकल के पदों पर भर्ती की महत्‍वपूर्ण तारीखें

    ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तारीख - 04 मार्च 2019, ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख - 02 अप्रैल 2019, ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख - 04 अप्रैल 2019, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख - 05 अप्रैल 2019, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 07 अप्रैल 2019, सीबीटी परीक्षा - जून 2019

    08:38 (IST)28 Mar 2019
    RRB NTPC 2019, RRB RRC Group D Recruitment 2019: सावधानीपूर्वक भरें अपनी कैटेगरी

    रेलवे द्वारा जारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को अपनी कैटेगरी बेहद सावधानीपूर्वक चुननी होगी। बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि उम्‍मीदवार जिस कै‍टेगरी में कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा पास करेंगे, आगे की चयन प्रक्रिया में भी उन्‍हे उसी कैटेगरी के अंतर्गत माना जाएगा। आवेदन के समय वही जानकारी भरें जिसके दस्‍तावेज आपके पास मौजूद हों।

    08:17 (IST)28 Mar 2019
    आरक्षित उम्मीदवारों तथा महिलाओं को होगी पूरी शुल्क वापसी

    रेलवे द्वारा जारी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को पूरा आवेदन शुल्क वापिस होगा। महिलाओं को आवेदन शुल्क के तौर पर 250/- रु जमा करने होंगे तथा यह पूरा शुल्क CBT में उपस्थित होने पर उम्मीदवार को लौटा दिया जायेगा। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 500/- में से केवल 400/- रु ही लौटाए जायेंगे।

    08:04 (IST)28 Mar 2019
    रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह लिख सकते हैं रोल नंबर

    RRC ग्रुप डी नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 16.1 में एक नया प्वाइंट जोड़ा गया है। नए प्वॉइंट में कहा गया है कि अगर 10वीं के प्रमाणपत्र या अंकपत्र पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह रोल नंबर लिख सकते हैं।

    07:55 (IST)28 Mar 2019
    CBT 2 Result Date 2019: RRB NTPC में होगी कुल 35277 पदों पर भर्ती

    रेलवे में NTPC भर्ती परीक्षा के लिए 12वीं पास तथा ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। कुल 35277 पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसमें 24659 पद ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए हैं जबकि 10618 पद 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है।

    07:34 (IST)28 Mar 2019
    RRB ALP Technician CBT 2 Result Date 2019: RRB Mi टीचिंग पदों पर आवेदन के लिए ये है आयुसीमा

    रेलवे मिनिस्‍टीरियल तथा आइसोलेटेड पदों में टीचिंग तथा नॉन टीचिंग के पद शामिल हैं। टीचिंग के अंतर्गत उम्‍मीदवार टीजीटी, पीजीटी, लेबोरेट्री असिस्‍टेंट तथा असिस्‍टेंट मिस्‍ट्रेस के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है। नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा पदों के अनुसार अलग अलग है।

    00:49 (IST)28 Mar 2019
    RRB NTPC: भर्ती के लिए इन चरणों से गुजरना होगा

    RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को CBT 1 तथा CBT 2 परीक्षाओं से गुज़ारना होगा। CBT 1 में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिन्‍हें हल करने के लिए 1 घण्‍टा 30 मिनट मिलेंगे जबकि CBT 2 में 120 प्रश्नों को हल करने के लिए भी उतना ही समय मिलेगा।

    23:54 (IST)27 Mar 2019
    RRB ALP CBT 2 की संशोधित आंसर की करें डाउनलोड

    रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्‍टेंट लोको पायलट परीक्षा की संशोधित आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार 24 मार्च को जारी की गई आंसर की में गड़बड़ी रह गई थी जिसे अब सुधार दिया गया है। इसलिए उम्‍मीदवारों को अब दोबारा अपने स्‍कोरकार्ड और आंसर की डाउनलोड करने चाहिए।

    23:14 (IST)27 Mar 2019
    रेलवे भर्ती में ये है निर्धारित आवेदन शुल्‍क

    RRC Group D, RRB MI, RRB NTPC परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों में सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रु तथा आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250/- रु है। 250रु का पूरा शुल्‍क परीक्षा में उपस्थित होने पर लौटा दिया जाएगा जबकि 500रु के शुल्‍क में से 100रु प्रोसेसिंग शुल्‍क काटकर केवल 400रु ही वापस लौटाए जाएंगे। शुल्‍क केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों को लौटाया जाएगा जो CBT में उपस्थित होंगे।

    19:27 (IST)27 Mar 2019
    RRB Group D के फिजिकल टेस्ट

    RRB Group D पदों के लिए नोटिफिकेशन साल 2018 में जारी हुआ था। इसकी भर्ती प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट तक पहुंच चुकी है। फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में पूरा करना होगा। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में कवर करना होगा। साथ ही उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

    17:48 (IST)27 Mar 2019
    सबमिट करें ये डिटेल्स और चेक करें एप्लिकेशन स्टेटस

    एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपनी लॉगइन डिटेल्स में रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड सबमिट करना होगा। ये डिटेल्स सबमिट करते ही आप लॉगइन कर अपना स्टेटस चेक कर सकेंगे।

    17:33 (IST)27 Mar 2019
    एप्लिकेशन स्टेटस ऐसे चेक करें

    एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए किसी भी वेबसाइट पर जाएं। जिस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना जोन सिलेक्ट करें। इसके बाद अपनी डिटेल्स सबमिट कर लॉगइन करें।

    16:43 (IST)27 Mar 2019
    चेक करें अपना एप्लिकेशन स्टेटस

    सभी उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन स्टेटस किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसका लिंक सभी वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। CEN 03/2018 का लिंक 31 मार्च 2019 तक लाइव रहेगा। वहीं CEN 02/2018 का लिंक 28 मार्च तक उपलब्ध रहेगा।

    16:20 (IST)27 Mar 2019
    इन वेबसाइट्स पर करें आवेदन और चेक कर सकते हैं रिजल्ट्स

    RRB Ahmedabad- http://www.rrbahmedabad.gov.in
    RRB Ajmer- http://www.rrbajmer.gov.in
    RRB Allahabad- http://www.rrbald.nic.in
    RRB Bangalore- http://www.rrbbnc.gov.in
    RRB Bhopal- http://www.rrbbpl.nic.in
    RRB Bhubaneswar- http://www.rrbbbs.gov.in
    RRB Bilaspur- http://www.rrbbilaspur.gov.in
    RRB Chandigarh- http://www.rrbcdg.gov.in
    RRB Chennai- http://www.rrbchennai.gov.in
    RRB Gorakhpur- http://www.rrbgkp.gov.in
    RRB Guwahati- http://www.rrbguwahati.gov.in
    RRB Jammu Srinagar- http://www.rrbjammu.nic.in
    RRB Kolkata- http://www.rrbkolkata.gov.in
    RRB Malda- http://www.rrbmalda.gov.in
    RRB Mumbai- http://www.rrbmumbai.gov.in
    RRB Muzaffarpur- http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
    RRB Patna- http://www.rrbpatna.gov.in
    RRB Ranchi- http://www.rrbranchi.gov.in
    RRB Secunderabad- http://www.rrbsecunderabad.nic.in
    RRB Siliguri- http://www.rrbsiliguri.org
    RRB Thiruvanthapuram- http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

    16:00 (IST)27 Mar 2019
    रेलवे भर्ती में सभी पदों के लिए है ये निर्धारित आवेदन शुल्‍क

    RRC Group D, RRB MI, RRB NTPC परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों में सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रु तथा आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250/- रु है। 250रु का पूरा शुल्‍क परीक्षा में उपस्थित होने पर लौटा दिया जाएगा जबकि 500रु के शुल्‍क में से 100रु प्रोसेसिंग शुल्‍क काटकर केवल 400रु ही वापस लौटाए जाएंगे। शुल्‍क केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों को लौटाया जाएगा जो CBT में उपस्थित होंगे।

    15:51 (IST)27 Mar 2019
    आवेदन में गड़‍बड़ी होने पर भी नहीं होगी शुल्‍क वापसी

    रेलवे भर्ती बोर्ड ने यह साफ किया है कि जिन अभ्यर्थियों का आवेदन अधूरा है या जिन्होंने अपना आवेदन शुल्‍क जमा नहीं किया है या जिनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया है, उनके द्वारा भुगतान किया गया परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

    15:34 (IST)27 Mar 2019
    लैसिक सर्जरी वाले उम्मीदवार नहीं कर सकेंगे सभी पदों के लिए आवेदन

    ऐसे छात्र जिन्‍होने अपनी आंखों की दूर अथवा निकट दष्टि दोष को कम करने के लिए लैसिक सर्जरी कराई है, वे B1 कैटेगरी के अंतर्गत पदों पर आवेदन करने के योग्‍य नहीं होंगे। शारिरिक मानकों के आधार पर पदों को B1, C1 तथा C2 कैटेगरी में रखा गया है। पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

    15:16 (IST)27 Mar 2019
    RRB Group D: बैंक डीटेल करेक्‍शन विंडो 28 मार्च तक ओपन

    रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्‍मीदवारों की शुल्‍क वापसी के लिए अधिसूचना जारी की है। रेलवे ने सूचना जारी की है कि बैंक डीटेल्‍स में गड़बड़ी के चलते कुछ उम्‍मीदवारों को शुल्‍क वापसी संभव नहीं हो पा रही है। इसलिए, बैंक डीटेल्‍स में गड़बड़ी सुधारने के लिए रेलवे ने विंडो ओपन कर दी है। करेक्‍शन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है।

    14:52 (IST)27 Mar 2019
    एससी एसटी वर्ग के लिए मुफ्त स्‍लीपर क्‍लास रेलवे पास

    रेलवे पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने के लिए रेलवे बोर्ड एससी एसटी वर्ग के उम्‍मीदवारों को मुफ्त स्‍लीपर क्‍लास रेलवे पास भी देगा। जो उम्‍मीदवार इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन के समय इस सुविधा के लिए Yes का चयन करें। इन छात्रों के लिए यह पास ई-कॉल लेटर का हिस्‍सा होंगे।

    14:34 (IST)27 Mar 2019
    एक ही आरआरबी के लिए कर सकते हैं आवेदन

    वे सभी उम्‍मीदवार जो रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे केवल एक ही आरआरबी के लिए अपनी उम्‍मीदवारी दर्ज कर सकते हैं। यदि एक से अधिक आरआरबी में नौकरी के लिए आवेदन किये जाते हैं, तो अभ्‍यर्थी की उम्‍मीदवारी तत्‍काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।

    14:08 (IST)27 Mar 2019
    दूसरे शहरों में भी पड़ सकते हैं परीक्षा केन्‍द्र

    रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केन्‍द्र दूसरे शहरों में भी पड़ स‍कता है। परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा। चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्‍त पदों से कई गुना अधिक संख्‍या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्‍य शहरों में परीक्षा केन्‍द्र मिलना आम बात है।

    13:29 (IST)27 Mar 2019
    परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे ये उपकरण

    मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, कलाई घड़ी या कोई अन्य संचार उपकरण, साथ ही पेन/पेंसिल, पर्स, बेल्ट और धातु के गहने जैसे आभूषण आदि उपकरण परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की कड़ाई से मनाही है। ऐसा करने पर निर्धारित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

    13:17 (IST)27 Mar 2019
    पैरामेडिकल पदों पर होगा सिर्फ एक सीबीटी

    रेलवे पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए केवल एक कम्‍प्‍यूटर आधारित टेस्‍ट आयोजित किया जाएगा। रेलवे ने यह जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी हुई है। हालांकि, बोर्ड ने यह भी कहा है कि आवश्‍यकतानुसार अतिरिक्‍त परीक्षा कराने का अधिकार रेलवे भर्ती बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    12:49 (IST)27 Mar 2019
    संशोधन शुल्‍क देकर सुधार सकेंगे आवेदन में की गई गड़बड़ी

    रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवार आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी करते हैं तो अंतिम तिथि से पहले संशोधन शुल्‍क चुकाकर आवेदन पत्र की गलतियों को सुधार सकेंगे। हालांकि, चयनित आरआरबी, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस में बदलाव संभव नहीं हो सकेगा। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद विवरणों में बदलाव संभव नहीं हो सकेगा।

    12:33 (IST)27 Mar 2019
    शारिरिक मानकों के अनुसार करें आवेदन

    रेलवे भर्ती में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिस पद के लिए चयन कर रहे हैं, उसके लिए निर्धारित शारिरिक मानकों को पूरा करते हों। यदि उम्‍मीदवार चुने गए पद के लिए निर्धारित शारिरिक मानकों को पूरा नहीं करते हैं तो ऑनलाइन टेस्‍ट पास करने पर उन्‍हें किसी अन्‍य पद पर चयनित नहीं किया जाएगा तथा उनकी उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

    12:15 (IST)27 Mar 2019
    कौन नहीं हैं रेलवे भर्ती में आवेदन के पात्र

    रेलवे भर्ती में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि तक सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हों। निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अंतिम परिणामों का इंतजार कर रहे छात्र आवेदन करने के पात्र नहीं माने जाएंगे।

    11:59 (IST)27 Mar 2019
    सावधानीपूर्वक भरें मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस

    रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास अपना मोबाइल नंबर और सक्रिय ई-मेल आईडी होनी चाहिए। आरआरबी भर्ती संबंधी संचार केवल एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से करेगा। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सक्रिय होनी चाहिए। आवेदन हो जाने के बाद मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस बदलने के किसी भी अनुरोध पर रेलवे सुनवाई नहीं करेगा।

    11:41 (IST)27 Mar 2019
    सबसे अधिक पद भरे जाएंगे ग्रुप डी केे

    रेलवे द्वारा NTPC, ALP, पैरामेडिकल आदि पदों पर लाखों भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्‍यादा ग्रुप डी के हैं। आरआरसी ग्रुप डी के अंतर्गत एक लाख से ज्‍यादा पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन संबंधी पूरी जानकारी के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार अधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें।

    11:27 (IST)27 Mar 2019
    RRB Group D सीबीटी की ये हैं संभावित तिथियां

    रेलवे ग्रुप डी भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा इस वर्ष सितंबर/अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की स्‍पष्‍ट तिथियां रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय बाद जारी की जाएंगी। उम्‍मीदवारों को किसी भी सूचना के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट को देखना चाहिए और अनाधिकृत स्रोतों से गुमराह नहीं होना चाहिए।

    11:12 (IST)27 Mar 2019
    कौन होंगे EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवार

    वे सभी उम्‍मीदवार जो एससी एसटी ओबीसी कैटेगरी में नहीं आते हैं तथा जिनकी सकल पारिवारिक वार्षिक आय 08 लाख से कम है वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी इकॉनामिकली वीक सेक्‍शन के माने जाएंगे। दस्‍तावेज सत्‍यापन के समय उम्‍मीदवारों को अपने आय प्रमाण पत्र आदि प्रस्‍तुत करने होंगे।

    10:48 (IST)27 Mar 2019
    RRB ALP CBT 2 की फाइनल आंसर की करें चेक

    रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पॉयलट परीक्षा के CBT 2 का स्‍कोरकार्ड और फाइनल आंसर की जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्‍यर्थी इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नम्बर और जन्म तिथि की सहायता से अपना स्‍कोरकार्ड और कट-ऑफ स्‍कोर चेक कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम बोर्ड द्वारा 06 अप्रैल को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

    10:25 (IST)27 Mar 2019
    तुरंत चेक करें RRB JE आवेदन प्रक्रिया का स्‍टेटस

    आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का स्‍टेटस चेक करने के लिए लिंक रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी कर दिया है। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा जन्‍मतिथि की सहायता से अपना रजिस्‍ट्रेशन स्‍टेटस चेक कर पाएंगे। लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर मौजूद है। जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए आवेदन 02 जनवरी से 31 जनवरी तक लिए गए थे।

    10:01 (IST)27 Mar 2019
    अल्‍पसंख्‍यक उम्‍मीदवारों को देना होगा घोषणापत्र

    अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों को आवेदन के समय परीक्षा शुल्क की छूट का लाभ मिलेगा। ऐसे उम्‍मीदवारों को दस्‍तावेज सत्‍यापन के समय गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर 'अल्‍पसंख्‍यक समुदाय घोषणापत्र' आनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत करना होगा। ऐसा न कर पाने पर अभ्‍यर्थी की उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

    09:44 (IST)27 Mar 2019
    आवेदन करते समय रखें इन बातों का ध्‍यान

    आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि वही दर्ज करने चाहिए जो एसएसएलसी/मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र में दर्ज किये गए हों। हालांकि, आईटीआई / एनएसी योग्यता वाले उम्मीदवार आईटीआई/एनएसी प्रमाण पत्र के अनुसार इन विवरणों को दर्ज कर सकते हैं।

    09:27 (IST)27 Mar 2019
    केवल ऑनलाइन माध्‍यम से ही हो सकेंगे आवेदन

    रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी, एनटीपीसी, पैरामेडिकल तथा आइसोलेटेड आदि पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार केवल ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड किसी भी ऑफलाइन माध्‍यम से आवेदन स्‍वीकार नहीं करेगा। हालांकि, शुल्‍क जमा करने के लिए उम्‍मीदवार चालान द्वारा बैंक में फीस जमा कर सकते हैं।

    09:11 (IST)27 Mar 2019
    रेलवे खोल सकता है और नौकरियों का पिटारा

    रेलमंत्री पियूष गोयल ने इस वर्ष यह कहा था कि 2021 तक रेलवे में 4 लाख से ज्‍यादा रिक्‍त पद भरे जाएंगे। इसके पहल चरण के तौर पर एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। रेलवे अगले वर्ष भी योग्‍य उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का पिटारा खोल सकता है।

    08:52 (IST)27 Mar 2019
    ग्रुप डी भर्ती: ये है शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि

    रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। किसी भी ऑनलाइन माध्‍यम से शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है तथा ऑफलाइन माध्‍यम से शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है। शुल्‍क भुगतान के बाद फार्म फाइनल सब्मिट करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2019 है।

    08:33 (IST)27 Mar 2019
    RRB Group D आवेदन के लिए न करें अंतिम तिथि का इंतजार

    आरआरबी ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे छात्रों को यह सुझाव है कि अंतिम तिथि से कुछ दिन पूर्व ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें क्‍योंकि अंतिम तिथि पर वेबसाइट पर लोड बढ़ जाना आम है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 को रात 11:59 बजे तक है।