RRB ALP, Technician CBT 2 Answer Key 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने (RRB) ऑटो लोको पायलट (ALP) और तकनीशियन के सीबीटी परीक्षा के आंसर-की जारी कर दिए हैं। एएएलपी और तकनीशियन के लिए परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को हुई थी। कुछ तकनीकि समस्याओं की वजह से कुछ उम्मीदवार यह परीक्षा नहीं दे पाए थे जिनकी परीक्षा बोर्ड द्वारा दोबारा 8, फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी। आरआरबी की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक आंसर-की आरआरबी की सभी रिजनल और केंद्रीय वेबसाइट पर 18 फरवरी की दोपहर को जारी किए गए।

उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं और अगर उन्हें किसी प्रश्न के जवाब पर आपत्ति है तो वो अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आरआरबी की तरफ से गठित पैनल इन सभी आपत्तियों की जांच करेगा। पैनल की जांच और उनके फैसले के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। बता दें कि आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों से प्रति प्रश्न 50 रुपए शुल्क वसूला जाएगा। आपत्तियां सही पाए जाने पर बोर्ड उम्मीदवारों के पैसे भी रिटर्न करेगा।