राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 2024 में निकली इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 9 नवंबर 2025 को राजस्थान के 5 संभाग जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
98 वैकेंसी के लिए 77 हजार उम्मीदवारों ने किया आवेदन
बता दें कि यह लिखित परीक्षा कुल 98 वैकेंसी के लिए आयोजित होगी जिसके लिए राज्य के 77 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। 9 नवंबर को परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न पत्र हेतु ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।
UPSC Mains 2025 Result: कब जारी होगा यूपीएससी सीएसई मेन्स का रिजल्ट? यह है संभावित तारीख
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
अब SUB INSPECTOR (TELECOM) COMP. EXAM 2024 (RPSC) के सामने Get Admit Card पर क्लिक करें।
अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर Get Admit Card पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
एडमिट कार्ड में चेक करें यह जानकारी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाने के बाद उसमें दी गई जानकारी को जरूर चेक करें। एडमिट कार्ड में अपना का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम एवं पता, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश को जरूर चेक करें। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले अपने Admit Card और एक वैध पहचान पत्र (Valid ID Proof) साथ रखें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
