राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आज (25 दिसंबर 2024) सीनियर टीचर वैकेंसी 2024 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा।

इन तारीखों में आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि RPSC सीनियर टीचर वैकेंसी 2024 परीक्षा 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। इस बीच में यह एग्जाम 28, 29, 30 और 31 दिसंबर, 2024 को आयोजित होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।

किस तारीख को किस सब्जेक्ट का होगा पेपर

28 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान और हिंदी का पेपर आयोजित होगा। 29 दिसंबर को सामान्य ज्ञान, शैक्षिक मनोविज्ञान और विज्ञान का पेपर होगा। 30 दिसंबर को गणित और संस्कृत की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं 31 दिसंबर 2024 को अंग्रेजी का पेपर आयोजित होगा।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

आरपीएससी सीनियर टीचर वैकेंसी 2024 की लिखित परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Important Links सेक्शन में सबसे ऊपर ही एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां Admit Card Link Page पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी उस पर Admit Card For सेक्शन में पेपर की कैटेगिरी सेलेक्ट करें। इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। आखिर में कैप्चा कोड दर्ज कर Get Admit card पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।