राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RPSC RAS 2024) के जरिए होने वाली भर्ती के तहत रिक्त पदों की संख्या में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। आयोग पहले इस परीक्षा के जरिए 733 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने वाला था, लेकिन अब आयोग ने रिक्त पदों की संख्या 1096 कर दी है। आयोग ने इससे जुड़ी एक अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी की है।

2 फरवरी को आयोजित हुई थी परीक्षा

आयोग का यह नोटिफिकेशन आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों ने यह एग्जाम 733 रिक्त पदों के लिए दिया था, लेकिन अब खाली पदों की संख्या बढ़ जाने से रिजल्ट और कटऑफ पर इसका असर पड़ेगा। बता दें कि आयोग ने राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित कराई थी।

RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट जल्द होंगी जारी, ऐसे देखें यूजी और पीजी की परीक्षा तिथियां

3 घंटे की परीक्षा में लाखों कैंडिडेट हुए शामिल

इस परीक्षा में एक ही पेपर आयोजित हुआ था। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के 200 अंकों थे। प्रश्नपत्र का स्तर स्नातक स्तर का था। परीक्षा 3 घंटे तक चली। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू है। बता दें कि आयोग ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर 2024 को शुरू की थी। उम्मीदवारों ने 18 अक्तूबर 2024 तक आवेदन किया था।

कब जारी हो सकता है रिजल्ट

इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 जनवरी को जारी हुए और 2 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई। अभी कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स मेन्स में शामिल होंगे जिसकी तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। वहीं रिजल्ट फरवरी के आखिरी हफ्ते या फिर मार्च के पहले हफ्ते तक आने की संभावना है।