राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। इस एग्जाम में जो भी कैंडिडेट पास हुए थे वह अब अपना स्कोरकार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आयोग ने इस परीक्षा का रिजल्ट 20 फरवरी को जारी कर दिया था। हालांकि उस दिन आयोग ने स्कोरकार्ड जारी नहीं किया था। उस दिन सिर्फ पास उम्मीदवारों के रोल नंबर की एक पीडीएफ जारी हुई थी।

फाइनल आंसर की भी है वेबसाइट पर उपलब्ध

2 फरवरी 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा की फाइनल आंसर की भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग ने सोमवार को ही फाइनल आंसर की भी जारी की। RPSC RAS ​​मार्कशीट और फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करें।

CBSE Board Exam 2025: दसवीं का अगला पेपर सोशल साइंस का, जानिए कैसे इस सब्जेक्ट में आ सकते हैं बेहतरीन मार्क्स

RPSC RAS Prelims: मार्कशीट और फाइनल आंसर की कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर News and Events सेक्शन में जाएं और वहां View All पर क्लिक करें।

इसके बाद अब एक नई टैब ओपन होगी। यहां पर फाइनल आंसर की और मार्कशीट से जुड़ा लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

फाइनल आंसर पीडीएफ फॉर्मेट में एक अलग फाइल में ओपन हो जाएगी। वहीं मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

स्कोरकार्ड मिलने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

कितने उम्मीदवारों ने दी थी यह परीक्षा?

यह परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 6,75,080 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,75,657 इसके लिए उपस्थित हुए। राजस्थान के प्रतापगढ़ में सबसे अधिक 68.09 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि नागौर में सबसे कम 51.02 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कुल उपस्थिति 55.65 प्रतिशत रही।

प्री पास करने वाले देंगे मेन्स एग्जाम

प्रीलिम्स परीक्षा में पास उम्मीदवार अब मेन्स के लिए उपस्थित होंगे। आयोग इस भर्ती के जरिए कुल 733 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। मेन्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड तक जाएंगे। मेन्स एग्जाम का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। उस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी अलग से जारी होंगे।