राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। यह परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित हुई थी और परीक्षा के अगले ही दिन आयोग ने उत्तर कुंजी जारी कर दी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।
3 से 5 फरवरी के बीच दर्ज कराएं आपत्ति
कैंडिडेट्स को उत्तर पुस्तिका के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 3 से 5 फरवरी के बीच का समय मिला है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए प्रति ऑब्जेक्शन का शुल्क अदा करना होगा। बता दें कि आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित की थी। ओएमआर उत्तर पत्रक पर पांचवां विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया गया था।
SSC GD Admit Card: 5 फरवरी के पेपर के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसा डाउनलोड करें कैंडिडेट्स
How To Download RPSC RAS Prelims Answer Key
उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही News and Events सेक्शन में View All पर क्लिक करें।
इसके बाद सबसे ऊपर ही आंसर की से जुड़ा लिंक नजर आएगा उसे ओपन करें।
अब नई विंडो में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। यही आंसर की है।
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?
उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन आपत्तियों को चुनें जिन पर आपत्ति दर्ज करानी है। इसके बाद आपको सहायक दस्तावेज प्रदान करना होगा। उन दस्तावेजों को अपलोड करें और आपत्ति शुल्क अदा करें। शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। आयोग उठाई गई आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार करेगा और रिजल्ट भी जारी करेगा।
कुल 733 रिक्त पदों के लिए निकली है भर्ती
बता दें कि RPSC ने यह परीक्षा विभिन्न राज्य विभागों में कुल 733 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की थी। इसमें राज्य सेवाओं के लिए 346 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया तीन चरण में पूरी होगी जिसमें प्रीलिम्स और मेन परीक्षा शामिल है। मेन्स पास करने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य होंगे।