राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने बुधवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची वाली पीडीएफ फाइल मिलेगी उसमें आपको अपना नाम चेक करना है।

2461 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

इस परीक्षा में कुल 2,461 उम्मीदवार पास हुए हैं। यह उम्मीदवार अगले राउंड यानी इंटरव्यू में शामिल होंगे और उसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही सेलेक्शन के लिए पात्र होंगे। हालांकि आरपीएससी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई उम्मीदवार विज्ञापन या नियमों में उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता पाया जाता है, तो आरपीएससी परिणाम घोषित होने के बाद भी उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

RPSC RAS Mains 2025: कटऑफ मार्क्स

कैटेगरी (Category)कट ऑफ मार्क्स (Cut Off Marks)रिमार्क्स (Remarks)
WD (विधवा143DV
SC (SA) GEN.178.5
GEN.191
GEN. WE188.5
ST WD82.5
DV Against WD141.5
ST DV195.5(SA)
GEN.197
GEN. WE149
WD87
GEN.208.5OBC
GEN. WE205
EWS WD120.5
DV Against WD177
GEN.208.5GEN. (UR)
GEN. WE205
WD177
DV Against WD120.5
DV196.5
GEN.208.5(SA)
GEN. WE205
GEN.186
SC GEN. WE90
GEN.205GEN. WE
GEN. WE196.5
MBC WD135
DV Against WD120.5
GEN.208.5GEN. WE
EWS WD120.5

कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट News and Eventsपर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर News and Events सेक्शन में नीचे की तरफ view all पर क्लिक करें।

अब सबसे ऊपर ही Result Preamble and Cut-off Marks for Raj. State And Sub. Services Comb. Comp. (Mains) Exam – 2024 लिंक पर क्लिक करें।

नई विंडो में अब पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।

अगर इस फाइल में आपका रोल नंबर है तो आप इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।

भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।