RPSC RAS 2024 Exam Date And Time: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान कराधान सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा, राजस्थान लेखा सेवा और अन्य अधीनस्थ पदों के लिए कुल 733 पदों पर भर्ती का ऐलान किया था। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 2 सितंबर को जारी हुआ था और 19 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। आवेदन प्रक्रिया अब 18 अक्टूबर रात 12 बजे तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा?
इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया के बीच आयोग ने इसकी प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख जारी कर दिया है। बता दें कि आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 अगले साल फरवरी में 2 तारीख को आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा में ही उपस्थित होंगे। उसके बाद जो उम्मीदवार उस परीक्षा को पास करेंगे वह मेन्स एग्जाम के लिए पात्र होंगे। मेन्स एग्जाम की तारीख अभी जारी नहीं हुई है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध RPSC RAS 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा। जनरल, बैकवर्ड क्लास और ईबीसी कैंडिडेट के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस के लिए 400 रुपए का शुल्क निर्धारित है। आवेदन शुल्क का भुगतान अप्लाई करने के वक्त ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से होगा।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।