राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा 2 फरवरी 2025 (रविवार) को राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा में बैठने वाले छात्र अब आंसर की का बेसब्री से इंतजार करेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर आंसर की को डाउनलोड कर पाएंगे।
कब जारी होगी आंसर की?
बता दें कि आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन रविवार को राज्यभर के अंदर सिंगल शिफ्ट में किया गया। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की गई। इस परीक्षा की आंसर की फरवरी के आखिरी हफ्ते तक जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह हर लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
UGC NET Answer Key: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की
How to download RPSC RAS Answer Key 2025
आंसर की जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही RAS Prelims Answer key पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।
जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट करेंगे तो स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी।
6 लाख उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
बता दें कि आरपीएससी आरएएस परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा कुल 733 रिक्त पदों के लिए आयोजित हुई। इस भर्ती की आगे की प्रक्रिया यही है कि आयोग पहले आंसर की जारी करेगा। उत्तर पुस्तिका आते ही ऑब्जेक्शन विंडो ओपन हो जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद रिजल्ट आएगा जो उम्मीदवार पास होंगे वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।