राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह कैंडिडेट बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। आयोग ने एडमिट कार्ड को लेकर एक अपडेट जारी किया है। आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एक नोटिस जारी कर एडमिट कार्ड रिलीज करने की तारीख के बारे में जानकारी दी है। आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 30 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था वह 30 तारीख को इसी वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या कहा गया है आधिकारिक नोटिस में?

आयोग ने जो ऑफिशियल नोटिस जारी किया है उसमें कहा है कि आयोग 02.02.2025 (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी 26.01.2025 से SSO पोर्टल पर लॉग इन करके आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 30.01.2025 को जारी कर दिए जाएंगे।

JEE Main Admit Card 2025 Session 1: जेईई मेन्स 2025 सेशन 1 के एडमिट कार्ड जारी, jeemain.nta.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

RPSC RAS Admit Card 2025: How to Download

आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के ही होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब आपकी स्क्रीन पर एक और लिंक ओपन होगा वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा। भविष्य के संदर्भ के लिहाज से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

इस परीक्षा के लिए जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है वह सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होंगे। उसके बाद प्रीलिम्स को पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे और आखिर में मेन्स क्लीयर करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू और पर्सनल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।