राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। 18 सितंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक राज्य सेवाओं और अधीनस्थ सेवाओं के पदों के लिए 733 रिक्तियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।

फरवरी 2025 में होगी प्रीलिम्स परीक्षा

बता दें कि आयोग ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन 2 सितंबर 2024 को जारी कर दिया था और इसकी आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हुई थी। अब रजिस्ट्रेशन विंडो 18 अक्टूबर रात 12 बजे बंद हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार रहेगा। 2 फरवरी 2025 को होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के आखिरी हफ्ते में जारी किए जाएंगे।

Rajasthan CET Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी प्रवेश पत्र जारी, जानें डाउनलोड करने की पूरी जानकारी

ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

RPSC RAS भर्ती 2024 के लिए वहीं कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जो ग्रेजुएट हैं और 21 से 40 साल उनकी उम्र है। वही कैंडिडेट्स इस प्रशासनिक सेवा पदों की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती का पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा होगी जो 2 फरवरी को आयोजित होनी है। इसकी तिथि नोटिफिकेशन के साथ ही जारी कर दी गई थी। हालांकि एडमिट कार्ड जारी होने की डेट अभी नहीं आई है। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड जनवरी के आखिरी हफ्ते में जारी किए जाएंगे।

प्रीलिम्स के बाद होगी मेन्स परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस भर्ती 2024 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया जब समाप्त हो जाएगी तो उसके बाद करेक्शन विंडो ओपन होगी जिसमें उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी तरह का सुधार करने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार 500 रुपए का भुगतान करके 18 अक्टूबर के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इसकी प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेन्स भी आयोजित होगी। प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवार इसकी मेन्स परीक्षा में बैठेंगे।