राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम आज जारी किए जाने की संभावना है। बता दें कि इस भर्ती के तहत इंटरव्यू की प्रक्रिया मंगलवार (14 अक्टूबर) को पूरी कर ली गई जिसके बाद कैंडिडेट्स को फाइनल रिजल्ट का इंतजार है। अंतिम परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा।

2 साल तक चली इस भर्ती की प्रक्रिया

इस पीडीएफ फाइल में उन कैंडिडेट्स का नाम और रोल नंबर होगा जो इस भर्ती के लिए अंतिम रूप से सेलेक्टेड होंगे। बता दें कि अंतिम परिणाम सूची में कुल 972 उम्मीदवारों के नाम होंगे जो रिक्त पदों के लिए सेलेक्ट किए जाएंगे। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 28 जून 2023 को जारी किया गया था। कुल 972 पदों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया दो साल तक चली। आज इस भर्ती अभियान का फाइनल रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

SSC CGL Answer Key 2025: सीजीएल टियर 1 परीक्षा की आंसर की आज हो सकती है जारी, 13.5 लाख उम्मीदवार कर रहे इंतजार

7 लाख के करीब उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS भर्ती 2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू की थी। कुल 2168 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू आयोग के द्वारा लिए गए हैं जिसमें से 972 ही सेलेक्ट किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए करीब 7 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 4.57 लाख उम्मीदवार सबसे पहले 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 19355 उम्मीदवार सफल रहे और जुलाई 2024 में मेन्स परीक्षा आयोजित की गई। इसका परिणाम जनवरी 2025 में आया और फिर 21 अप्रैल से इंटरव्यू राउंड शुरू हुआ।

आरपीएससी आरएएस फाइनल रिजल्ट चेक करने के ये आसान स्टेप्स

अंतिम परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर News and Events सेक्शन में रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसमें अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।