राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने गुरुवार (13 फरवरी 2025) को लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को Application No और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

कब आयोजित होगी परीक्षा?

बता दें कि आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 की परीक्षा 16 फरवरी 2025, रविवार को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में पेपर 10 बजे से 12 बजे तक होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी। साथ में एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर रखें।

नीट यूजी परीक्षा साल में एक ही बार होगी आयोजित, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?

इस परीक्षा में दो पेपर होंगे और कुल मार्क्स 400 अंकों होंगे। प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे होगी। इसके अलावा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। हर एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए आवंटित कुल अंकों में से ⅓ भाग की कटौती की जाएगी।

कुल 300 रिक्त पदों के लिए हो रही परीक्षा

लाइब्रेरियन की इस वैकेंसी के लिए आयोग ने कुल 300 रिक्त पदों के लिए 20 फरवरी 2024 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी जो कि 20 मार्च 2024 को समाप्त हो गई थी। उसके बाद 9 फरवरी 2025 को इस परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी हुई थी।

How to Download Admit Card?

आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Important Links सेक्शन में पहला ही लिंक एडमिट कार्ड का है उस पर क्लिक करें।

अब LIBRARIAN GRADE-II (SCHOOL EDU.)2024 लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पोर्टल खुलेगा यहां अपने क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और Get Admit Card पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।