RPSC Deputy Jailor Model Answer Key 2025: राजस्थान में 13 जुलाई 2025 को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डिप्टी जेलर की भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह अब आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जारी कर दी है। वेबसाइट से उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न पत्र और उसके उत्तर भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

73 रिक्तियों के लिए आयोजित हुई परीक्षा

बता दें कि आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा कुल 73 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर कुंजी की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर कोई भी चुनौती प्रस्तुत करें, क्योंकि समय सीमा के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर News and Events सेक्शन में view all पर क्लिक करें।

अब आंसर की से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

नई विंडो में एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। यही आंसर की है।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

90 हजार के करीब कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा

बता दें कि यह भर्ती परीक्षा 13 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित हुई। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट में यह पेपर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित हुआ। इस परीक्षा में कुल 73 रिक्तियों के लिए करीब 90 हजार कैंडिडेट उपस्थित हुए।