राजस्थान लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती की अधिसूचना पिछले महीने (दिसंबर 2024) जारी हुई थी। अधिसूचना के मुताबिक, आयोग ने राजस्थान के कॉलेजों में कुल 575 रिक्त पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एप्लीकेशन विंडो ओपन हो जाने के बाद कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। कैंडिडेट ध्यान रखें कि आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर होगा। यह भर्ती प्रक्रिया लंबी चलेगी। साल के आखिर में आवेदन शुरू हुए हैं और इसकी लिखित परीक्षा इस साल के आखिर में यानी दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी और उसका रिजल्ट अगले साल यानी 2026 के शुरुआती महीनों में जारी होगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। उन्हें NET/SLET/SET या समकक्ष परीक्षा भी उत्तीर्ण भी होना जरूरी है। इसके अलावा यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएचडी होल्डर को प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा भी है निर्धारित
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2025 तक 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। एससी/एसटी/बीसी/ईडब्ल्यूएस (राजस्थान) और सामान्य श्रेणी की महिलाओं के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेगा उसे आयोग के द्वारा निर्धारित किया गया शुल्क भी जमा कराना होगा। तभी आपका फॉर्म स्वीकार भी होगा। आवेदन शुल्क जनरल एवं राजस्थान से बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये है। वहीं ओबीसी/ बीसी/ एससी/ एसटी के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है। फॉर्म में गलती होने पर उसमें सुधार के लिए 500 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
बात करें तनख्वाह की तो उम्मीदवारों को मासिक वेतन 67300 से लेकर 195000 रुपए तक मिलेगा, जिसमें मूल वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए) और यात्रा भत्ता (टीए) जैसे लाभ भी शामिल हैं।