राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की असिस्टेंट इंजीनियर पोस्ट के लिए निकली भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर, 2024 (आज) है। एप्लीकेशन विंडो आज रात 12 बजे तक खुली हुई हैं जिन इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

असिस्टेंट इंजीनियर की 1000 से अधिक वैकेंसी

बता दें कि RPSC ने दो अलग-अलग भर्तियों के लिए 5 अगस्त को विज्ञापन जारी किए थे और ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 14 अगस्त से हुई थी। इस भर्ती में असिस्टेंट इंजीनियर के 1,014 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे और असिस्टेंट सांख्यिकी अधिकारी के 43 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करने का आखिरी मौका कुछ घंटों का बचा है।

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शुल्क अदा करना होगा। RPSC AE भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, OBC (CL) और EBC (CL) के लिए 600/- रुपये निर्धारित है। SC, ST, BC (NCL), EBC (NCL), EWS और PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

चार चरण की परीक्षा पास करने होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की गई थी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 तक की जाएगी। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन चार चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी जिसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई है। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स देंगे। उसकी तारीख भी बाद में जारी होगी। फिर इंटरव्यू और उसके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा और फिर कैंडिडेट्स को नियुक्ति मिल जाएगी।