राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 28-30 सितंबर 2025 के बीच आयोजित हुई इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने इसी वेबसाइट पर कटऑफ मार्क्स और अयोग्य घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है। साथ ही वेबसाइट पर मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट भी है।

2413 कैंडिडेट मेंस के लिए शॉर्टलिस्ट

यह परीक्षा राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की ओर से सीधी भर्ती) नियम, 1991 के तहत अभियांत्रिकी की विभिन्न शाखाओं में असिस्टेंट इंजीनियर के 1014 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कुल 160 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इस एग्जाम के लिए 72 हजार के करीब उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें कुल 2413 कैंडिडेट पास हुए हैं जो मेंस में उपस्थित होंगे।

UPSC के फर्स्ट अटैंप्ट में हुई फेल तो खुद को कर लिया था घर में कैद, 45 किलो बढ़ा वजन; फिर ऐसे किया कमबैक कि बन गई रोल मॉडल

अगले साल मार्च में होगी मेंस परीक्षा

आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 से 18 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। मेंस के लिए अलग से एडमिट कार्ड भी जारी होंगे। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। मेंस परीक्षा में जो कैंडिडेट सफल होंगे उन्हें अगले राउंड यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में जो कैंडिडेट सफल होंगे उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार लगभग 56,100 रुपए शुरुआती मासिक सैलरी मिलेगी।

कैसे डाउनलोड करें RPSC AE प्रीलिम्स का रिजल्ट?

राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम देखने व डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज News and Events Section सेक्शन में जाएं।

अब Result Preamble and Cut-Off Marks of Asst. Engineer Comb. Comp. (Pre) Exam – 2024 लिंक पर क्लिक करें।

अब नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसमें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स का रोल नंबर होगा। इस फाइल में अपना रोल नंबर सर्च करें।