राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 28-30 सितंबर 2025 के बीच आयोजित हुई इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने इसी वेबसाइट पर कटऑफ मार्क्स और अयोग्य घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है। साथ ही वेबसाइट पर मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट भी है।
2413 कैंडिडेट मेंस के लिए शॉर्टलिस्ट
यह परीक्षा राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की ओर से सीधी भर्ती) नियम, 1991 के तहत अभियांत्रिकी की विभिन्न शाखाओं में असिस्टेंट इंजीनियर के 1014 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कुल 160 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इस एग्जाम के लिए 72 हजार के करीब उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें कुल 2413 कैंडिडेट पास हुए हैं जो मेंस में उपस्थित होंगे।

