राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से मंगलवार को 5 विभागों में निकली अलग-अलग भर्तियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथियां घोषित कर दीं। इन 5 विभागों में कुल 12 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें सबसे ज्यादा 6500 पद माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के हैं। वरिष्ठ अध्यापक के पदों के लिए अगले साल 12 से 16 जुलाई को एग्जाम होगा। इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन अप्रेल से जुलाई 2026 तक किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा।

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले जारी हुआ एग्जाम डेट्स

बता दें कि आयोग ने जिन एग्जाम की तारीख घोषित की है उसके लिए अभी तक आवेदन प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आवेदन अभी शुरू भी नहीं हुए हैं और एग्जाम की प्रस्तावित डेट घोषित कर दी गई है। यह परीक्षाएं अप्रैल 2026 से शुरू होंगी। हालांकि इनके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू हो जाएगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जिन पांच विभागों में होने वाली भर्ती के लिए प्रस्तावित एग्जाम की डेट्स जारी की हैं उनमें नीचे दी गईं परीक्षाएं शामिल हैं।

सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर (1015 पद) परीक्षा – 5 अप्रैल

पशु चिकित्सा अधिकारी (1100 पद), सहायक कृषि अभियंता (281 पद) – 19 अप्रैल

प्रोफ़ेसर और प्रशिक्षक (3225 पद) – 31 मई से 16 जून

वरिष्ठ व्याख्याता (6500 पद) – 12 से 18 जुलाई

BPSC AEE Admit Card 2025: बीपीएससी ने AEE परीक्षा एडमिट कार्ड किया जारी, bpsconline.bihar.gov.in पर Direct Link से करें डाउनलोड

29 और 30 जुलाई को होंगी तीन भर्ती परीक्षाएं

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर इसी साल 29 और 30 जुलाई 2025 को तीन महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। ये परीक्षाएं आयोग के पूर्व निर्धारित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित हैं।

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अभ्यर्थी परीक्षा से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। 29 जुलाई को दो परीक्षाएं आयोजित की जाएँगी—पहली परीक्षा सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के पद के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।

इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक समूह प्रशिक्षक, सर्वेक्षक और सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-II की परीक्षा होगी।

30 जुलाई को उप-प्राचार्य और अधीक्षक आईटीआई के पदों से संबंधित परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।