राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल और मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) पोस्ट पर निकली 1014 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2024 को समाप्त हो गई थी। जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उन्हें इसकी प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख का इंतजार था जो आयोग ने जारी कर दी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य इंजीनियरिंग सेवा (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती) प्रीलिम्स परीक्षा 28 सितंबर 2024 (रविवार) को आयोजित होगी।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
बता दें कि आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन 5 अगस्त को जारी किया गया था। उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर तक चली है। रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स अब 28 सितंबर को प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 5-7 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
तीन चरण में संपन्न होगी भर्ती
यह भर्ती प्रक्रिया तीन चरण में संपन्न होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा है जो कि 28 सितंबर को आयोजित होगी। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स में उपस्थित होंगे। मेन्स की तारीख अभी जारी नहीं हुई है। मेन्स के बाद आखिरी चरण इंटरव्यू राउंड होगा जिसके बाद कैंडिडेट्स को नियुक्ति मिल जाएगी।
RPSC AE प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
RPSC AE प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर आयोजित होंगे। अनिवार्य विषयों के लिए पेपर 1 और वैकल्पिक विषयों के लिए पेपर 2 है। इस एग्जाम में मल्टिपल चॉइस के सवाल आएंगे। पूरा पेपर 400 मार्क्स का होगा। हर पेपर की अवधि 2 घंटे होगी।