राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियंता (AE) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक) 2024 के एडमिट कार्ड गुरुवार 25 सितंबर,2025 को जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।

कब,कहां और कितने पदों के लिए होगी परीक्षा ?

आरपीएससी एई प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 28 से 30 सितंबर, 2025 की अवधि में अजमेर और जयपुर स्थित 160 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 1014 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जाएगा।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?

पंजीकृत उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके RPSC AE Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1. RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर AE परीक्षा प्रवेश पत्र 2024 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 4. सबमिट करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र के नियम

उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और एक मूल फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस) लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही मिलेगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना होगा।

RPSC AE Exam 2025: परीक्षा शेड्यूल

Direct link to download RPSC AE Admit Card 2024