राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ग्रेड 2 सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने पिछले सप्ताह ही इस एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी की थी जिसके जरिए उम्मीदवारों को अपने एग्जाम शहर की जानकारी हो गई थी।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
बता दें कि 7 से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाली आरपीएससी ग्रेड 2 सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को इस प्रवेश पत्र के साथ एग्जाम सेंटर पर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाना होगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
आरपीएससी द्वितीय ग्रेड सीनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Important Links सेक्शन में ‘Admit Card for Sr. Teacher (Sec. Edu.) (Group A) Comp. Exam – 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी यहां Admit Card For Sr. Tacher SR. TEACHER (SEC. EDU.) COMP. EXAM 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर Get Admit Card पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एग्जाम पैटर्न
राजस्थान सीनियर शिक्षक परीक्षा 2025 का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 की अवधि में किया जाएगा। परीक्षा का प्रत्येक पेपर OMR आधारित होगा, जिसमें उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र में पांचवें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट मिलेंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने साथ मूल आधार कार्ड का रंगीन प्रिंट साथ लेकर जरूर जाएं। अगर आधार कार्ड नहीं है तो वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य फोटो पहचान पत्र लाया जा सकता है। एडमिट कार्ड पर हाल की रंगीन फोटो लगाना भी जरूरी है क्योंकि उम्मीदवार की पहचान स्पष्ट हुए बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।