राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अगले साल यानी 2026 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 2026 में जनवरी से लेकर जुलाई तक का प्रस्तावित कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में 13 हजार से अधिक पदों के लिए 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तारीख की जानकारी है।

11 जनवरी को होगी पहली परीक्षा

आयोग की ओर से जारी प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, पहली प्रतियोगी परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। यह परीक्षा डिप्टी कमांडेंट (होम गार्ड्स) भर्ती-2025 के तहत होगी। प्राध्यापक-कृषि (स्कूल शिक्षा) परीक्षा 31 मई से 16 जून 2026 तक आयोजित होगी। वहीं कनिष्ठ विधि अधिकारी (JLO) प्रतियोगी परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2026 को आयोजित की जाएगी।

HTET Result 2025: हरियाणा टीईटी रिजल्ट इसी हफ्ते होगा जारी?जुलाई में हुई थी परीक्षा, जानें क्यों हो रही देरी

बता दें कि प्राध्यापक-कृषि परीक्षा 500 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए 5 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। वहीं जेएलओ परीक्षा के 12 पदों के लिए 13,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आयोग जनवरी से लेकर जून 2026 तक करीब 12-13 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसका पूरा प्रस्तावित शेड्यूल यहां दिया गया है।

महीनापरीक्षा का नामपरीक्षा तिथि
जनवरी 2026डिप्टी कमांडेंट (होम गार्ड्स) भर्ती-202511 जनवरी 2026
व्याख्याता (आयुर्वेद विभाग) भर्ती-202511 से 15 जनवरी 2026
फरवरी 2026कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती-20251 फरवरी 2026
सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती-20251 फरवरी 2026
मार्च 2026सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 (मुख्य)15 से 18 मार्च 2026
अप्रैल 2026उपनिरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-20255 अप्रैल 2026
पशु चिकित्सा अधिकारी-202519 अप्रैल 2026
सहायक कृषि अभियंता-202519 अप्रैल 2026
मई-जून 2026स्कूल व्याख्याता (स्कूल शिक्षा)-202531 मई से 16 जून 2026
प्राध्यापक-कृषि (स्कूल शिक्षा)-202531 मई से 16 जून 2026
जुलाई 2026वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा)-202512 से 18 जुलाई 2026
कनिष्ठ विधि अधिकारी (जयपुर विकास प्राधिकरण)-202526 और 27 जुलाई 2026