Railway Protection Force (RPF) ने Group C & D Constable recruitment exam के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड RPF की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। विजिट करें RPF की आधिकारिक वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर। होम पेज से “call letter” सेक्शन सिलेक्ट करें। अब नए वेब पेज से अपने ग्रुप का एडमिट कार्ड लिंक सिलेक्ट करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें। ये डिटेल्स सबमिट करते ही आप लॉगइन कर सकेंगे। लॉगइन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

ध्यान रहे परीक्षा के लिए जाते समय आपको एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी प्रूफ की भी जरूरत पड़ेगी। इसलिए अपने कार्ड के साथ फोटो आईडी प्रूफ भी रखें। बता दें फेज 5 की परीक्षा 2 से 19 फरवरी तक चलेगी। सिपाही के 8619 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। इससे पहले फेज 1 की परीक्षा 20 से 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित हुई थी। वहीं फेज 4 की परीक्षा 17 से 25 जनवरी तक चलीं। रेलवे में बड़े पैमाने पर भर्तियां चल रही हैं। RRB ग्रुप C और D में भर्तियां जारी हैं। RPF में 9500 पदों पर और रेलवे में L1 व L2 में भी 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर।