केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 का इंतजार भी थोड़ी ही देर में खत्म हो जाएगा। 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सबसे पहले डिजिलॉकर पर जारी हुआ है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। वह डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
CBSE Board Result 2025 LIVE Update Direct Link
बता दें कि इस साल 17.88 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी। इसमें से कुल 88.39 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
CBSE 10th Board Result 2025: Live Updates
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की तीनों स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे मगर रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा इसलिए सीबीएसई कक्षा 12वीं टॉपर्स लिस्ट, सीबीएसई कक्षा 12वीं पास प्रतिशत जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा नहीं किया जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है- यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीएसई के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम घोषित होने पर छात्रों से कहा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि अभी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और डिजिलॉकर पर लिंक एक्टिव नहीं हुआ है।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे। अब 14,96,307 छात्रों ने यह परीक्षा पास कर ली है।
डिजिलॉकर पर 12वीं की मार्कशीट अपलोड कर दी गी है। इस प्लेटफॉर्म पर आपकी मार्कशीट हमेशा सुरक्षित रहेगी। न तो यहां मार्कशीट खोने का डर है और ना ही किसी तरह के नुकसान का। मार्कशीट देखने व डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप को इन्सटॉल कर लें।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) ने 99.29% के साथ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दूसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय है जिसका रिजल्ट 99.05 प्रतिशत रहा। वहीं केंद्रीय तिब्बती विद्यालय (एसटीएसएस) 98.96% के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी वह नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
results.cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
results.digilocker.gov.in
cbse.gov.in
सीबीएसई बोर्ड बस कुछ ही देर में 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट कहां-कहां परिणाम चेक कर सकते हैं वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 129095 स्टूडेंट कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे। कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई में आयोजित होने की संभावना है।
बेंगलुरु (95.95%)
वेस्ट दिल्ली, (95.37%)
ईस्ट दिल्ली(95.06%)
चंडीगढ़ (91.61%)
पंचकुला (91.17%)
पुणे (90.93%)
अजमेर (90.40%)
भुवनेश्वर (83.64%)
गुवाहाटी (83.62%)
देहरादून (83.45%)
पटना (82.86%)
भोपाल (82.46%)
नोएडा (81.29%)
प्रयागराज 79.53%
सीबीएसई 12वीं परीक्षा परिणाम 2025 में विजयवाड़ा रीजन ने टॉप किया है। इस रीजन के कुल 99.60% स्टूडेंट पास हुए हैं। दूसरे स्थान पर त्रिवेंद्रम और चेन्नई रहे जिनका पासिंग प्रतिशत 99.32% और चेन्नई 97.39% रहा। बता दें कि त्रिवेंद्रम ने पिछले साल टॉप किया था।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 85.70 फीसदी रहा है। पिछले साल लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 91.52% रहा था तो वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 85.12% रहा था।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। नतीजे सबसे पहले डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जारी हुए।