Republic Day Shayari Status in Hindi, Happy Republic Day Wishes Hindi Shayari 2024: हम भारतीय हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में बड़े जोश और जुनून के साथ मनाते हैं। साल 1950 में आजादी के लगभग 3 साल बाद 26 जनवरी को अपना संविधान लागू करने के साथ ही भारत एक स्वशासित, समावेशी, समाजवादी और लोकतांत्रिक राष्ट्र बना था। गणतंत्र दिवस के दिन हर भारतीय अपने-अपने तरीके से जश्न मनाकर इस महान दिन का आनंद लेते हैं।
Republic Day Shayari in Hindi: Check here
गणतंत्र दिवस पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं और देश की अखंडता बनाए रखने की कामना करते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी अपनों को देशभक्ति से ओत-प्रोत कुछ लाजवाब शायरियां भेज सकते हैं। हम आपके लिए ऐसी कुछ शानदार शायरियां लाए हैं।
1.आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
2.ना पूछो जमाने से
कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
3.कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान का है
4.ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरों धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर
5.खूबसूरती मेरे वतन की
शान है दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत मां का दुलार ही जीवन बन गया
6.भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको सब सम्मान
7.अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
8.शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
9.जो अब तक खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है,
जो इस देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।
10.अनेकता में एकता ही इस देश की शान है
इसलिए तो मेरा भारत देश महान है।
11.भारत की फ़जाओं को सदा याद रखूंगा
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
12.आन देश की शान देश की
देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
भारत की ये पहचान हैं।
