इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जनवरी सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विद्यार्थी 31 दिसंबर तक 150 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने इस साल कुछ नए पाठ्यक्रमों भी शुरू किए हैं। इग्नू के एक अधिकारी ने बताया कि हमने जनवरी 2019 सत्र के लिए आॅनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के कुल 156 पाठ्यक्रमों में दाखिले उपलब्ध हैं। इनमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, कंप्यूटर साइंस, स्वास्थ्य विज्ञान, कृषि, प्रबंधन, शिक्षा, समाज कार्य, पर्यटन, विधि, परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स, अनुवाद, इंजीनियरिंग व तकनीकी, विस्तार व विकास अध्ययन, विदेशी भाषा, पत्रकारिता, न्यू मीडिया अध्ययन, वोकेशनल शिक्षा व प्रशिक्षण से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल हैं। इग्नू बीए, बीकॉम, बीएससी के अलावा पर्यटन और समाज कार्य सहित कुल 10 स्नातक पाठ्यक्रम चलाता है।
इसी तरह स्नातकोत्तर के 26 पाठ्यक्रम, 67 सर्टिफिकेट, 21 डिप्लोमा और 32 स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी चलता है। विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर विवरणिका डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के दाखिला पोर्टल से सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 है। कुछ पाठ्यक्रमों के लिए 15 जनवरी तक का भी समय दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट से पाठ्यक्रमों के ढांचे समेत फीस, दस्तावेजों आदि की जानकारी ली जा सकती है। फीस का भुगतान आॅनलाइन करना होगा। इग्नू में इस समय देश और विदेश के कुल तीस लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हैं। विश्वविद्यालय में 21 अध्ययन स्कूल और 67 क्षेत्रीय केंद्र हैं। इसके अलावा 3000 सहायता केंद्र हैं।