राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) ने बुधवार रात को REET (राजस्थान अध्यापक पात्रता परिक्षा) का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके लिए एग्जाम 7 मई 2017 को आयोजित कराया गया था। REET द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्टिफिकेट की वैधता पांच साल तक रहेगी।
ऐसे चेक करें REET results 2016:-
-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-वेबसाइट पर मौजूद REET results 2016 लिंक पर क्लिक करें।
-वहां मांगी गई REET ID, डेट ऑफ बर्थ और कॉड डालें।
-इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।
7 मई को हुए इस एग्जाम में 8 लाख 13 हजार 977 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इसमें दो स्तर के एग्जाम हुए थे, पहले स्तर के एग्जाम में1 लाख 47 हजार 801 उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीं दूसरे स्तर के एग्जाम में 6 लाख 66 हजार 176 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।