राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) मुख्य परीक्षा 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 7759 रिक्त पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 से लेकर 6 दिसंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल 1) और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल 2) के लिए खाली पड़े पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाएगी।
जनवरी 2026 में आयोजित होगी परीक्षा
कुल वैकेंसी में से से 5,636 पद REET स्तर-1 (कक्षा 1-5) और 2,123 पद REET स्तर-2 (कक्षा 6-8) के लिए निर्धारित हैं। रीट मेंस 2025 की अधिसूचना आधिकारिक पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अप्लाई करने के लिए भी उम्मीदवार इन्हीं वेबसाइट पर विजिट करें। रीट 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। परीक्षाएं 17 से 21 जनवरी, 2026 तक निर्धारित हैं।
आवेदन करने के लिए क्या चाहिए योग्यता?
रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ बीएड डिग्रीधारक होने चाहिए। ग्रेजुएशन में 45% अंक और NCTE मानदंडों के अनुसार एक वर्षीय बीएड डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
वहीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा में 50% अंक और चार वर्षीय बीएलएड, बीए बीएससीएड या बीए एड डिग्री वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं।
REET 2025: आवेदन कैसे करें
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वहां Register here पर क्लिक करें।
अब मांगी निजी जानकारी दर्ज करें और प्रोसेस को पूरा करें।
अब जो क्रेडेंशियल प्राप्त होंगे उसकी सहायता से Log in करें।
लॉग इन करने के बाद REET Mains 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक मिलेगा वहां क्लिक करें।
अब अपनी जानकारी दर्ज करते जाएं और सभी दस्तावेज अपलोड करें और आखिर में शुल्क का भुगतान करें।
आखिर में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट जरूर ले लें।
