राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आंसर की रिलीज होने के बाद उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि रीट 2024 परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित हुई थी।

आंसर की से पहले प्रश्न पत्र डाउनलोड करें कैंडिडेट्स

रीट आंसर की से पहले बोर्ड ने लेवल 1 और लेवल 2 दोनों परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस साल एग्जाम के दौरान छात्रों को क्वेश्चन पेपर घर ले जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए आंसर की जारी करने से पहले बोर्ड ने प्रश्न पत्र मुहैया कराए हैं। अब माना जा रहा है कि आंसर की भी अगले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीट 2024 परीक्षा की आंसर की मार्च के आखिरी सप्ताह में ही जारी की जाएगी।

JNV Admit Card 2025 Class 6: जेएनवी में कक्षा 6 की चयन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्टूडेंट्स

रीट की क्वेश्चन बुकलेट कैसे डाउनलोड करें?

रीट के क्वेश्चन पेपर की बुकलेट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही प्रश्न पुस्तिका स्तर 1, स्तर 2 पर क्लिक करें।
प्रश्न पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा।
अब इसे डाउनलोड कर लें अगर जरूरी लगे तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

कब जारी होगा रिजल्ट?

रीट की आंसर की जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को आंसर की के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों की आपत्तियों के आधार पर बोर्ड उसकी समीक्षा करेगा और अगर उम्मीदवारों की आपत्ति सही पाई जाती है तो फिर संशोधन किया जाएगा और उसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। संभावना है कि रीट का रिजल्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।