राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार रीट 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

REET 2024 Registration:रजिस्ट्रेशन की तिथियां

राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है, जिसमें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 जनवरी, 2025 है।

REET 2024 Registration: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1. RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध REET 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवार अपना ऑनलाइन पंजीकरण करें।

स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 5. अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 6. फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।

स्टेप 7. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

REET 2024 Registration: आवेदन शुल्क कितना है ?

राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 के दो लेवल रखे गए हैं, जिनके लिए शुल्क भी अलग अलग रखा गया है। जो अभ्यर्थी लेवल में भाग लेना चाहते हैं उन्हें 550 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जो अभ्यर्थी लेवल 2 में भाग लेना चाहते हैं उन्हें भी 550 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा जो अभ्यर्थी दोनों लेवल में भाग लेना चाहते हैं उन्हें 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

REET 2024 Registration: कब और कितनी शिफ्ट में होगी परीक्षा ?

राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक तय की गई है।

REET 2024 Registration: एग्जाम पैटर्न क्या है ?

राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, जिनकी संख्या 150 होगी और सभी प्रश्न 1 अंक के लिए पूछे जाएंगे। इस इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

REET 2024 Registration begins: उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश

राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

REET 2024 Registration begins: कब आएगा एडमिट कार्ड ?

राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।