राजस्थान इलेजिबिलटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (Reet)  में 15 हजार अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (RTET) का रिजल्ट 18 मई बुधवार को आने वाला है। वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोडिंग के प्रोसेज की सभी तैरारियां हो चुकी हैं।

अब बस थोड़ा समय और राज्य के बेरोजगारों को शिक्षक बनने के लिए इंतजार करना होगा। कंडीडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।

REET, RBSE REET 2016, REET Result 2015
कंडीडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने Reet के रिजल्ट मंगलवार या बुधवार को डिक्लयेर करने के लिए कहा, लिहाजा आज वही दिन है। Reet एग्जाम में कुल 8 लाख 13 हजार 977 केंडीडेट्स ने पार्टीसिपेट किया था।

इनमें से प्रथम स्तर के लिए 1 लाख 47 हजार 801 कंडीडेट्स और द्वितीय स्तर के लिए 6 लाख 66 हजार 176 कंडीडेट्स को शामिल हुए थे। जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।