मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) ने 9,235 पटवारी पदों पर भर्ती के लिए होने वाली दोबारा परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बता दें पटवारी भर्ती की दोबारा परीक्षा 10 जनवरी 2018 को होगी। इस परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पटवारी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 2017, 9 से 29 दिसंबर 2017 के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में जिनका आधार सत्यापन नहीं हो पाया था या फिर अन्य कारणों से जो परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे, उनके हितों को ध्यान में रखते हुए दोबारा परीक्षा का आयोजन हो रहा है। दोबारा परीक्षा 10 जनवरी 2018 को दोपहर 3 से 5 बजे की पाली में होगी। यह परीक्षा सिर्फ भोपाल शहर में स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। सभी उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। चलिए अब आपको बताते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका।
ऐसे डाउनलोड करें MP Vyapam Patwari Re-Exam Admit Card 2017 एडमिट कार्ड
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर “पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 अभ्यार्थियो हेतु पुन: परीक्षा (10-01-2018) प्रवेश पत्र” के लिंक पर क्लिक करें
-अपना 13 डिजिट का एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
-लॉगइन पर क्लिक करें
-प्रवेश पत्र खुलने के बाद उसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें
CBSE Date Sheet 2018: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जल्द! cbse.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
गौरतलब है इस परीक्षा की ‘आदर्श उत्तरमाला’ (model answer Key) भी बोर्ड जल्द जारी कर सकता है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम सूचनाओं में इसकी जानकारी उपलब्ध है। वेबसाइट के लेटेस्ट अपडेट टैब में पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 का ‘आदर्श उत्तरमाला’ (model answer Key) और ‘ऑनलाइन अभ्यावेदन’ (Online Objection Form) के लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि दोनों लिंक्स अभी ऐक्टिव नहीं हैं लेकिन अनुमान है कि बोर्ड जल्द ही उत्तरमाला जारी करेगा। वहीं आपत्ति दर्ज कराने के लिए ‘ऑनलाइन ऑब्जेक्शन फॉर्म’ भी जल्द ही उम्मीदवाद वेबसाइट से हासिल कर सकेंगे। उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे बोर्ड की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।
CSBC Result 2017: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द! जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

