राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की पूरी डेटशीट जारी कर दी है। इस साल मुख्य परीक्षा परिणाम से जो स्टूडेंट संतुष्ट नहीं थे वह छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 6-8 अगस्त के बीच आयोजित होगी।
सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि पूरक परीक्षाएं 6 से 8 अगस्त के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित होंगी। परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.45 बजे तक होगा। 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा जबकि 12वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी, अंग्रेजी, लेखाशास्त्र, शीध्रलिपि अंग्रेज, टाइपिंग हिंदी, कृषि रसायन विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान का होगा।
HSSC CET Admit Card Out: हरियाणा सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड
कैसे चेक करें डेटशीट?
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज NEWS UPDATE सेक्शन में जाएं।
यहां SUPPL. Exam-Time-Table-2025 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी। यही डेटशीट है। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कब जारी होगा रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 8 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। एग्जाम खत्म होने के बाद रिजल्ट का इंतजार रहेगा। रिजल्ट को लेकर अभी संभावना यही है कि परिणाम सितंबर के पहले हफ्ते तक जारी होंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कब जारी हुआ था?
बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं का मुख्य परीक्षा परिणाम इस साल 28 मई को जारी हुआ था। इस साल 10वीं में कुल 93.60 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। 10वीं की परीक्षा में इस साल 10 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए थे। वहीं 12वीं का रिजल्ट 22 मई को आया था। पहले कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट आया था। आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट बाद में जारी हुआ था।