राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 25 से 28 मई, 2025 के बीच आरबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2025 घोषित करेगा, जिसकी जानकारी बोर्ड ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी है। राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर आई इस बड़ी अपडेट से राजस्थान 12वीं परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे करीब 9 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
RBSE Result 2025 Live Update Direct Link
क्या है आरबीएसई की आधिकारिक सूचना
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है, “राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम 25 से 28 मई के बीच जारी किया जाएगा, शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद जल्द एक तारीख तय होगी” बोर्ड की इस जानकारी ने साफ कर दिया है कि 12वीं कक्षा का परिणाम 25 से 28 के बीच किसी एक तारीख में जारी किया जाएगा, जिसके बारे में जल्द ही नई अपडेट जारी की जाएगी।
कहां मिलेगा राजस्थान बोर्ड 12वीं परिणाम
आरबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम जारी होने के बाद, छात्र राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जनसत्ता पर भी मिलेगा राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं परिणाम जारी करने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए RBSE Class 12th Result 2025 Direct Link पर अपने रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कब हुई थी राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं ?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की तीनों स्ट्रीम की परीक्षाओं का आयोजन 6 मार्च से 7 अप्रैल की अवधि में, सिंगल शिफ्ट में किया था, जिसमें करीब 9 लाख छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
पिछले साल कब जारी हुआ था आरबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम ?
राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल कक्षा 12वीं का परिणाम 20 मई, 2024 को जारी किया था, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.95 प्रतिशत दर्ज हुआ था। पिछले वर्ष जारी हुए 12वीं रिजल्ट में आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 96.88 प्रतिशत रहा, जबकि साइंस स्ट्रीम में 97.73 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा था।